हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भिलाई। जलेबी चौक कैंप-1 भिलाई का एक व्यापारी साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया। करनाल हरियाणा के एक व्यापारी को गुड की ऑनलाइन पेमेंट करने के दौरान उससे ठगी हुई। शातिरों ने फर्जी ट्रांजेक्शन के जरिए तीन बार में 4 लाख 89 हजार 999 रुपए ट्रांसफर करा लिए। व्यापारी को जैसे ही इसकी जानकारी हुई उसने इस संबंध में थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में छावनी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 420 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बी 48, आग्रपाली वनांचल सिटी निवासी अनमोल अग्रवाल (31) की शंकर ट्रेडिग के नाम से कैम्प 02 जलेबी चौक के पास फर्म है। उसने निर्मल सागर ट्रेडर्स करनाल हरियाणा की फर्म से 25 जनवरी 2024 को गुड खरीदा था जिसका पेमेन्ट ट्रांसफर करना था। 2 अप्रैल को उसने रुपए ट्रांसफर करने के लिए प्रोसेस शुरू किया तो आईएफएससी कोड का मिलान नहीं हो पा रहा था। इसके बाद व्यापारी ने अपनी बैंक शाखा आईसीआईसीआई बैंक नंदिनी रोड से संपर्क किया।
बैंक कर्मचारी कुनाल साहू ने उन्हे एक टोल फ्री नंबर 18001080 दिया और उस पर कॉल करने कहा। व्यापारी ने उस पर कॉल किया तो वहां से कॉल रिसीव नहीं हुआ। इसके बाद उसने कुनाल साहू को दोबारा कॉल किया और समस्या बताने पर उसने कहा कि गुगल पर सर्च करने से कस्टमर केयर नंबर मिल जाएगा। इसके बाद व्यापारी ने गुगल पर सर्च किया। इसके कुछ देर बाद 9347863362 से काल आया। कॉलर ने कहा कि आईडी डिवाईस को अपडेट करो तो व्यापारी ने अपडेट कर दिया। फिर क्या था इसके बाद उनके एकाउंट नंबर 181505001413 से एकाउंट नंबर 1249104000105309 में तीन बार में 4 लाख 89 लाख 999 रुपए डेबिट हो गए।
इसके बाद व्यापारी को समझते देर नहीं लगी कि उसके साथ साइबर फ्रॉड हो गया है। गुगल पर सर्च करने पर ठगों को उनका डेटा मिल गया और उन लोगों ने इनके खाते से रकम ट्रांसफर करा ली। इसके बाद उसने आईसीआईसीआई बैंक नंदिनी रोड शाखा मैनेजर करण करूणाकर इसकी जानकारी दी। बैंक द्वारा खाता जांच करने पर पता चला कि उनके अकाउंट से ईडीबीआई बैंक ब्रांच लक्ष्मी काम्पलेक्स गुजराती बाजार पटना सिटी बिहार में खाता नंबर 1249104000105309 में क्रेडिट हुई है। उक्त खाता रेश्मा फातमा के नाम पर है। फिलहाल व्यापारी की शिकायत पर छावनी पुलिस ने अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।