हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

कोरोना से मौत : 10 दिन के इलाज के बाद महिला की मौत, बेटा भी पॉजिटिव

बिलासपुर। प्रदेश में कोरोना से मौत का एक मामला सामने आया है। लंबे समय से कोरोना से होने वाली मौत पर लगाम लग गई थी, जिससे माना जा रहा था कि प्रदेश ने जानलेवा कोरोना पर लगाम पा लिया है। पर 18 मार्च शनिवार की देर शाम न्यायधानी बिलासपुर में एक महिला की 10 दिन की बीमारी के बाद कोरोना से मौत हो गई।

बिलासपुर। प्रदेश में कोरोना से मौत का एक मामला सामने आया है। लंबे समय से कोरोना से होने वाली मौत पर लगाम लग गई थी, जिससे माना जा रहा था कि प्रदेश ने जानलेवा कोरोना पर लगाम पा लिया है। पर 18 मार्च शनिवार की देर शाम न्यायधानी बिलासपुर में एक महिला की 10 दिन की बीमारी के बाद कोरोना से मौत हो गई। जबकि उसका बेटा अभी भी पॉजिटिव है, जिससे स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।

तारबाहर थाना क्षेत्र के व्यापार विहार स्थित श्रीराम टावर निवासी 40 वर्षीय महिला 10 दिनों से बीमार चल रही थी उसे सर्दी खांसी जुकाम था। सामान्य बीमारी समझकर पहले वह घर पर ही दवाइयां खा रही थी, इस बीच उसने एक डॉक्टर से भी सलाह ली पर कोविड़ जांच नही करवाया। लेकिन स्वस्थ होने की बजाय उसकी हालत बिगड़ती चली गई। जिसके बाद परिजनों ने उसे 16 मार्च की शाम 5:00 बजे गंभीर हालत में सिम्स मेडिकल कॉलेज के पास स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जांच के दौरान महिला का ऑक्सीजन लेवल मात्र 40 मिला। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वेंटिलेटर में भर्ती कर दिया। महिला के एक्सरे रिपोर्ट देखने व ऑक्सीजन लेवल कम होने पर डॉक्टरों को कोरोना का संदेह हुआ। 17 मार्च को उसका सीटी स्कैन कराया गया, जांच रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव मिली। लगातार इलाज के बाद भी महिला के स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ। शनिवार की देर शाम उसकी मौत हो गई। महिला की मौत के बाद उसके परिजनों को शव कोरोना प्रोटोकॉल के तहत अंतिम संस्कार करने की समझाइश देकर सौंप दी गई है। वही महिला के घर वालों का कोविड़ टेस्ट करने पर महिला का बेटा भी कोरोना पॉजिटिव मिला है। जिसके बाद उसे होम आइसोलेशन में रखकर इलाज किया जा रहा है।