हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

पहली बार 15 अगस्‍त और 26 जनवरी के दिन दिल्‍ली की सीमाएं सील होंगी, वजह जानें

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली की सीमाएं 15 अगस्‍त और 26 जनवरी को सील होती हैं. इन दोनों दिन बॉर्डर इलाकों पर विशेष चौकसी बरती जाती हैं, ताकि दिल्‍ली में होने वाले स्‍वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में किसी भी तरह का व्‍यवधान न उत्‍पन्‍न हो.

नई दिल्‍ली. दिल्‍ली की सीमाएं 15 अगस्‍त और 26 जनवरी को सील होती हैं. इन दोनों दिन बॉर्डर इलाकों पर विशेष चौकसी बरती जाती हैं, ताकि दिल्‍ली में होने वाले स्‍वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में किसी भी तरह का व्‍यवधान न उत्‍पन्‍न हो. लेकिन इन दोनों दिनों के अलावा पहली बार एक और दिन दिल्‍ली की सीमाएं सील होने जा रही हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि एनसीआर के शहरों से दिल्‍ली आने वाले एडवाइजरी पढ़कर ही घर निकलें.

नए संसद भवन के 28 मई को उद्घाटन पर विपक्षी दलों के विरोध के चलते दिल्ली पुलिस अलर्ट हो गई है. उद्घाटन के कार्यक्रम में किसी तरह का खलल न पढ़ें या जाम की स्थितियां न पैदा हों, इसी को ध्‍यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था पुख्‍ता की जाएगी. दिल्‍ली पुलिस के अनुसार 15 अगस्त और 26 जनवरी की ही तरह 28 मई को सुबह से सीमाओं को सील कर दिया जाएगा.

दिल्‍ली की ओर जरूरी वाहन को छोड़कर किसी भी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी. दिल्ली पुलिस के अनुसार कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए फूलप्रूफ प्लान तैयार किया जा रहा है. दिल्‍ली पुलिस ने गृह मंत्रालय से अर्धसैनिक बल की और कंपनियां मांगी हैं. इसके साथ ही सभी पड़ोसी राज्यों से वाहनों को दिल्ली की सीमाओं से पहले ही रोकने को कहा है, ताकि राजधानी में कार्यक्रम के दौरान और पहले या बाद जाम जैसी समस्या न हो.