हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

खुर्सीपार में डायरिया : भिलाई निगम की टीम ने 50 से अधिक जगहों से लिया पानी का सैंपल


भिलाई। गौतम नगर वार्ड 42 मे नगर  निगम के जल विभाग तथा जोन 4 शिवाजी नगर के अधिकारियों ने मौका मुआयना कर 50 से अधिक स्थानो से पेयजल के सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। तेलगु मोहल्ला, गली नं. 3 व 4 के घरो के आस पास सघन सफाई अभियान चला कर नालियो सफाई चुना एवं ब्लिचिंग का.छिडकाव किया गया।

बता दे.कि खुर्सीपार वार्ड 42 गौतमनगर के तेलगु मोहल्ला तथा  सन्यासी गली 3 व 4 के निवासियों में उल्टी दस्त तथा बुखार की शिकायत मिली थी। शिकायत मिलने पर जिला स्वास्थ विभाग की टीम सम्पूर्ण वार्ड मे घर घर  स्वास्थ परीक्षण कर पीडितों की पहचान कर उनके स्वास्थ संबंधित आवश्यक उपाय कर रहा है। निगम की टीम ने वार्ड मे आपूर्ति किये जा रहे  पेयजल, बोर तथा घरो मे पीने के लिए उपयोग होने वाले पानी का अलग अलग 50 स्थान से सैम्पल लेकर लैब मे जांच के लिए भेजा गया है।