हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
दो सौ प्रतिभागियों ने रैली निकाल फैलाई टीबी जागरुकता, विधायक, मेयर सहित सीएमएचओ रहे उपस्थित
दुर्ग। विश्व क्षय दिवस (वर्ल्ड टीबी डे) के तहत आयोजित जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा 22 मार्च को प्रातः 8 बजे जिला क्षय नियंत्रण केंद्र, टी.बी. अस्पताल दुर्ग से लगभग 200 प्रतिभागियों के साथ रैली निकाली गई। जिनमें एम.जे. कॉलेज, स्वारूपानंद कॉलेज समस्त टी.बी./एचआईव्ही के स्टॉफ, समस्त टी.बी./एचआईव्ही एनजीओ के कर्मचारी उपस्थित थे। इस रैली का प्रारंभ विधायक अरूण वोरा, महापौर धीरज बाकलीवाल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी दुर्ग डॉ. जे.पी. मेश्राम एवं जिला क्षय अधिकारी डॉ. अनिल कुमार शुक्ला द्वारा हरी झण्डी दिखाकर किया गया। रैली कचहरी चौक, इंदिरा मार्केट, पचरीपारा, बस स्टैण्ड से होते हुए जिला चिकित्सालय के प्रांगण में समाप्त हुई। रैली में नारों एवं पाम्पलेट के माध्यम से लोगों में जनजागरूकता लाने हेतु प्रयास किया गया। इसके साथ ही विश्व क्षय दिवस के अवसर पर टी.बी. जनजागरूकता सेल्फी जोन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें टी.बी. बीमारी के प्रति जागरूकता के संकल्प में भागीदारी लेने हेतु कहा गया। उल्लेखनीय है कि टीबी के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के लिए हर साल 24 मार्च को पूरे विश्व में विश्व टीबी दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी तारतम्य में जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। 14 मार्च से टी.बी. प्रचार रथ को रवाना किया गया। इस प्रचार रथ का उद्देश्य टी.बी. के बचाव, इलाज व लक्षण एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्षय रोग से संबंधित सुविधाओं एवं उनके विस्तार की जानकारी प्रदान करना था। इस प्रचार रथ को डॉ. जे.पी. मेश्राम मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. अनिल शुक्ला जिला क्षय अधिकारी एवं एन.टी.ई. पी के अधिकारी एवं कर्मचारी की उपस्थिती में रवाना किया गया था।