हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Durg Big News : शिवनाथ नदी में आज लगातार दूसरे दिन बड़ा हादसा


Durg Big News : दुर्ग। जिले के शिवनाथ नदी में आज लगातार दूसरे दिन बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, यहां एक युवक ने शिवनाथ नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक के शव को तलाशने के लिए SDRF की टीम और पुलिस मौके पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि युवक ने शिवनाथ नदी के पास पहुंचकर अपनी गाड़ी खड़ी की और उसके बाद शिवनाथ नदी में कूद गया। पूरा मामला पुलगांव थाना क्षेत्र का है।

नदी में कूदने वाले युवक की पहचान बोरसी निवासी 23 वर्षीय उमाकांत साहू के रूप में हुई है। युवक ने पहले अपना घड़ी, चश्मा, पर्स, मोबाइल बाइक में रखा उसके बाद नदी में छलांग लगा दी। बता दें कि शिवनाथ नदी में डूबने का यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इसके पहले भी कल चार लोग शिवनाथ नदी में डूब गए थे। जिसमें से एक बच्ची का शव अब भी एसडीआरएफ की टीम तलाश रही है।