हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Durg Breaking : शिवनाथ नदी के किनारे जुआ खेलते  12 जुआरी पकड़ाए, 12  वाहन भी पुलिस ने किए जब्त


दुर्ग। जिले की धमधा थाना पुलिस ने शिवनाथ नदी के किनारे जुआ खेल रहे 12 जुआरियों को पकड़ा है। इनके पास से पुलिस ने 12 मोटर साइकिल भी बरामद किया है। पुलिस ने इन जुआरियों के पास से 7 हजार ज्यादा नगदी भी जब्त किया है। कुल मिलाकर पुलिस ने जुआरियों पर कार्रवाई 16 लाख से ज्यादा का मशरुका बरामद किया है।  

धमधा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि कुछ जुआरी शिवनाथ नदी किनारे सोनेसरार गांव के पास जुआ खेल रहे हैं। सूचना  के बाद टीम बनाकर रेड मारी गई। मौके पर सतीश कुमार नवरंग ग्राम मुरकुटा बेमेतरा, गजेन्द्र कुमार साहू चिरचार बालोद, अनिल टंडन सीताडबरी छुईखदान, उधो कुमार कुर्रे धमधा, सुकालू दास खुटेल लाखाटोला कबीरधाम, शिव सिंह बेमेतरा, जयंत वर्मा बेमेतरा, शरद कुमार वैष्णव कबीरधाम, मनीष बारले धमधा जिला, योगेश साहू राजनांदगांव, प्रदीप मोटवानी हाऊसिंह बोर्ड पदमनाभपुर व मेहताब सिंह कवर्धा को हिरासत में लिया।

पुलिस ने मौके पर नगदी रकम 75300 रुपए, 12 मोटरसाइकिल के साथ दो कार भी जब्त किया। अलग अलग क्षेत्र से आकर यहां जुआ खेलने वालों को हिरासत में लेकर इनके पास से 16 लाख 80 हजार 300 रुपए का मशरुका जब्त किया है। जुआरियों के खिलाफ धारा 3 (2) जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में एएसआई राजेन्द्र बघेल, तानसिंह सोनवानी, आरक्षक दिनेश डहरिया, विनीत साहू, गोवर्धन चौहान, प्रशांत साहू का सराहनीय योगदान रहा।