हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Durg Breaking : शाराबी भाई ने सब्बल मारकर की बड़े भाई की हत्या, मामूली विवाद में दिया वारदात को अंजाम


भिलाई। दुर्ग जिले के नगपुरा चौकी क्षेत्र में मंगलवार को हत्या की वारदात ने सनसनी फैला दी। शराब के नशे में छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर सब्बल से बार किया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी भाई घर से बाहर निकला और गांव वालों को बताया कि मैने अपने बड़े भाई को मार दिया है। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंवी नगपुरा चौकी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं घटना में प्रयुक्त सब्बल भी जब्त कर लिया है।

दरअसल यह पूरा विवाद पैसे चोरी को लेकर शुरू हुआ। नगपुरा चौकी क्षेत्र के तहत ग्राम टेमरी निवासी संजय देशलहरे की उसके छोटे भाई नेतू देशलहरे ने हत्या कर दी। मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे नेतू देशलहरे शराब के नशे में घर पहुंचा। इस दौरान उसके भाई ने उस पर घर से पैसे चुराकर शराब पीने का आरोप लगाया। इस बात से नेतू आक्रोशित हो गया। दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया।

विवाद बढ़ने पर संजय देशलहरे ने अपने छोटे भाई नेतू को थप्पड़ जड़ दिया। बड़े भाई के थप्पड़ मारने पर नेतू आक्रोशित हो गया और घर पर रखे सब्बल को उठाया और संजय देशलहरे के सिर पर दे मारा। वार इतना जोरदार था कि मौके पर ही संजय देशलहरा की मौत हो गई। इसके बाद नेतू बाहर निकला और गांव वालों को बताने लगा कि उसने अपने भाई की हत्या कर दी। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पीएम के लिए भेजा। साथ ही आरोपी नेतू को भी गिरफ्तार कर लिया। गांव वालों ने बताया कि दोनों भाइयों के बीच अक्सर विवाद होता रहता है।