हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Durg Crime : नशे की हालत में भतीजी पर जानलेवा हमला कर छत पर फेंका, दो दिन बाद पकड़ाया आरोपी


दुर्ग। कोतवाली थाना क्षेत्र में नशेड़ी फुफा ने अपनी भतीजी पर जानलेवा हमलाकर छत से फेंकने का मामला सामने आया है। घटना 24 मई की है। छत से गिरने से भतीजी को गंभीर चोटें आई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं इस मामले में शिकायत दर्ज होने के बाद अपराध दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। घटना के दो दिन बाद पुलिस ने आरोपी फुफा को गिरफ्तार कर धारा 294, 307, 323, 506 के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 24 मई की रात 8:30 बजे प्रार्थिया ऐशा मानिकपुरी पिता तपनदास निवासी शिवपारा ने  दुर्ग कोतवाली थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने अपनी शिकायत में बताया कि 24 मई को शाम 6 बजे उसका फुफा वी. संतोष आचारी नशे के हालत में घर पहुंचा। आते ही उसने अश्लील गालियां देना शुरू कर दिया। इस दौरान हाथ में रखे बांस के डंडे व धारदार वस्तु लेकर घर वालों को दौड़ाने लगा।

इस दौरान डर के कारण छत पर पहुंच गये। पीछे से वी. संतोष आचारी भी पहुंच गया और हत्या की नियत से अपनी भतीजी टिकेश्वरी मानिकपुरी को धक्का दे दिया। इससे टिकेश्वरी मानिकपुरी के सिर, कमर व पैर में चोट आई। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने आरोपी को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।  थाना प्रभारी महेश ध्रुव के नेतृत्व में आरोपी की पतासाजी कि गई। रविवार को आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक डंडा व एक धारदार चाकू जब्त किया। आरोपी वी. संतोष आचारी को न्यायालय पेशकर वहां से जेल भेज दिया गया। उक्त कार्रवाई में एसआई मकरध्वज प्रधान, आरक्षक राधेश्याम चन्द्राकर, रविन्द्र सिंह की सराहनीय भूमिका रही।