हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

दुर्ग पुलिस की कार्रवाई : वाहन चोर गिरोह पकड़ाया, 11 दोपहिया वाहन के साथ 4 बदमाश गिरफ्तार


भिलाई। दुर्ग पुलिस को वाहन चोरी के अलग अलग मामलों में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने ऐसे चार बदमाशों को गिरफ्तार किया जो अलग अलग क्षेत्रों में दो पहिया वाहन चुराते थे। इस चोर गिरोह के पास से पुलिस ने लगभग 6 लाख रुपए के 11 दोपहिया बरामद किया है। बदमाशों पर अलग अलग थानों में कार्रवाई की गई है।

बता दें जिले में लगातार वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने विशेष निर्देश दिए। सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे मामलों को गंभीरता पूर्वक निपटाने कहा गया। इसे देखते हुए विशेष टीम को वाहन चोरों की निगरानी में लगाया गया। जेल से रिहा हुए पूर्व के आदतन अपराधियों पर भी निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि 02 व्यक्ति जो पूर्व में जिला रायपुर से वाहन चोरी के मामले में गिरफ्तार हुए थे वे वाहन बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहे हैं। पुलिस की टीम ने सूचना के आाधार पर घेराबंदी कर उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम राहूल तांडी व भूषण बंजारी बताया। दोनों ने मिलकर भिलाई नगर क्षेत्र से 2 मोटर सायकल व 5  मोटर सायकल रायपुर के अलग-अलग थाना क्षेत्र से चुराना बताया। आरोपियों के कब्जे से उक्त चोरी की मोटर सायकल बरामद कर जब्त किया गया।

इसी प्रकार मुखबिर की सूचना के आधार पर रामनगर उरला में चोरी की मोटर सायकल बेचने के फिराक में ग्राहक तलाश दो लोगों को पकड़ा गया। पकड़े गये व्यक्तियों से पूछताछ करने पर अपना नाम सागर ढीमर व दानेश्वर साहू तथा उक्त वाहन के संबंध में पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया। पूछताछ में 3 मोटर सायकल थाना दुर्ग क्षेत्र से, 01 एक्टिवा थाना मोहन नगर क्षेत्र से इस प्रकार कुल 4 वाहन चोरी करना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर उक्त वाहन जब्त किए गए। इस पूरी कार्रवाई में एएसआई पूर्ण बहादूर, प्रधान आरक्षक विजय शुक्ला, आरक्षक जुगनु सिंह, संतोष गुप्ता, अनुप शर्मा, पन्ने लाल, उपेन्द्र यादव, शहबाज खान, शिव मिश्रा, विक्रांत यदु, थाना भिलाई नगर से प्रधान आरक्षक धनंजय वर्मा आरक्षक हेमन्द्र कुर्रे एवं थाना दुर्ग से एएसआई पूरन दास, प्रधान आरक्षक योगेश चंद्राकर, आरक्षक प्रशांत पाटनकर, उत्कर्ष सिंह, अलाउद्दीन, लव पाण्डेय की उल्लेखनीय भूमिका रही।