हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Durg Politics : प्रथम चरण की 20 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा शीघ्र : कांग्रेस


Durg Politics दुर्ग। कांग्रेस में प्रत्याशी चयन को लेकर कई दौर की बैठक हो चुकी है। अभी तकरीबन 50 सीटों पर ही एक नाम का पैनल बना है। बाकी 40 सीटों पर एक से अधिक नाम है जिसे सिंगल करने के लिए बैठकों का दौर जारी रहेगा। हालांकि दुर्ग जिले से 6 विधानसभा सीटों के लिए लगभग एक-एक नाम तय हो चुके हैं। प्रथम चरण की 20 सीटों के लिए 13 अक्टूबर को नामांकन होना है इसलिए पहले 20 सीट ऑन में प्रत्याशियों की घोषणा शीघ्र की जाएगी।


Durg Politics प्रदेश की कुल 90 सीटों के लिए कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं। खुद छानबीन समिति के चेयरमैन अजय माकन दो बैठक ले चुके हैं। पहली बैठक में सभी जिलों से आए आवेदनों को एकत्र किया गया। प्रक्रिया तय की गई, और फिर पहले चुनाव समिति, छानबीन समिति की बैठक हुई।


Durg Politics रविवार को भी सीएम हाऊस में प्रत्याशी चयन के लिए घंटों मंत्रणा हुई। अब तक की बैठकों का लब्बोलुआब यह रहा कि करीब 50 सीटों पर ही सिंगल नाम हो पाए हैं। ये वो सीटें हैं जहां सीएम, सरकार के मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सीनियर विधायक चुनाव लड़ते हैं।


पार्टी के भरोसेमंद सूत्रों के मुताबिक 40 सीटों पर अभी भी गहन चर्चा चल रही है। इसमें रायपुर की तीन सीटें शामिल हैं। इन सीटों पर दो या अधिक नाम का पैनल है जिसे सिंगल करने के लिए आगामी दिनों में रायपुर और दिल्ली में बैठकों का दौर चलेगा। कहा जा रहा है कि इन सीटों पर सिंगल नाम करने के लिए सर्वे रिपोर्ट को भी आधार बनाया जाएगा। जातीय समीकरण को भी तरजीह दी जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक जिन सीटों पर पैनल है उनमें पहले चरण की जगदलपुर, कांकेर, नारायणपुर, राजनांदगांव, अंतागढ़, डोंगरगांव, डोंगरगढ़, और पंडरिया की सीट है। कहा जा रहा है कि इन सीटों पर एक नाम करने के लिए जल्द ही बैठकें होंगी, और चूंकि यहां 13 तारीख से नामांकन दाखिला शुरू हो रहा है, इसलिए पहले चरण की 20 सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा जल्द की जाएगी।

दूसरे चरण की कई सीटों के लिए विवाद की स्थिति बनी हुई है। मसलन, मनेन्द्रगढ़, लुण्ड्रा, सामरी, रामानुजगंज, और जशपुर की सीट शामिल है। बिलासपुर में भी कई सीटों पर अभी एक नाम तय नहीं हो पाए हैं। दुर्ग की ज्यादातर सीटों पर एक नाम तय हो गए हैं लेकिन दो-तीन सीटों पर अभी भी विचार- मंथन चल रहा है।
पार्टी सूत्रों के मुताबिक कुछ सीटों पर एक नाम तय नहीं हो पाया है ऐसी स्थिति में केंद्रीय चुनाव समिति का अंतिम निर्णय मान्य होगा।