हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

यूपीए सरकार के दौरान सीबीआई मुझ पर मोदी को फंसाने के लिए दबाव डाल रही थी : अमित शाह

नई दिल्ली:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुजरात में एक कथित फर्ज़ी मुठभेड़ मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री) को फंसाने के लिए उन पर 'दबाव' डाला था.

नई दिल्ली:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस की अगुवाई वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुजरात में एक कथित फर्ज़ी मुठभेड़ मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (उस वक्त गुजरात के मुख्यमंत्री) को फंसाने के लिए उन पर ‘दबाव’ डाला था.

बुधवार को मीडिया कांफ्रेस के दौरान अमित शाह ने विपक्ष के इस आरोप पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में यह बात कही कि नरेंद्र मोदी सरकार विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का ‘दुरुपयोग‍’ कर रही है.