हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Election Results रुझान: MP में BJP को बहुमत, छत्तीसगढ़ में बघेल सरकार, राजस्थान में कांटे की टक्कर


मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में आज मतगणना के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी कि कौन सरकार बनाएगा. वोटों की काउंटिंग से पहले एग्जिट पोल के नतीजे आ गए हैं. राजस्थान और एमपी में सभी एग्जिट पोल बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर बता रहे हैं. कुछ एग्जिट पोल में बीजेपी की सरकार या बढ़त दिख रही है, तो कुछ में कांग्रेस आगे दिख रही है. 

अगर बात छत्तीसगढ़ की करें तो ज्यादातर एग्जिट पोल कांग्रेस की सरकार के पक्ष में हैं. लेकिन इन आंकड़ों में बीजेपी भी ज्यादा पीछे नहीं दिख रही है. ऐसे में बीजेपी की उम्मीद अभी खत्म नहीं हुई है, यही वजह है कि पूर्व सीएम रमन सिंह छत्तीसगढ़ में जीत का दावा कर रहे हैं. उधर, इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक तेलंगाना में केसीआर के लिए सत्ता की राह आसान नजर नहीं आ रही. सर्वे के मुताबिक  BRS के खिलाफ सत्ता विरोधी लहर है. नतीजों वाले दिन केसीआर को इनका सामना करना पड़ सकता है.