हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Election team : निर्वाचन टीम की रेड, भाजपा द्वारा किया जा रहा आचार संहिता का उल्लंघन


Election team : सीतापुर ! विधानसभा चुनाव में पार्टियों के द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है तो वहीं भाजपा के द्वारा प्रचार करने के लिए एक नया रूप अपनाया गया है जहां जनता से वोट मांगने के लिए महतारी वंदन योजना के नाम से फार्म भरवाए जा रहा है जो की आचार संहिता के नियम के उल्लंघन करता है इसी तारतम्य में आज भाजपा के द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन किया गया जहाँ भाजपा के द्वारा घर घर जाकर महतारी वंदन के नाम से फॉर्म भरवाया जा रहा था !

Election team : जिसकी सूचना निर्वाचन की टीम मिलते तुरंत निर्वाचन की टीम ने नियम का उल्लंघन करने पर मारा छापा दिया और बिना अनुमति के महतारी वंदन के नाम से फॉर्म भरने पर कार्यवाही की गई जिसमे नियम का उल्लंघन करने पर निर्वाचन की टीम ने की कार्यवाही कर समान किया जप्त किया आपको बता दे कि घोसणा पत्र में जारी योजना का लालच देकर फॉर्म भरवा रहे थे सीतापुर विधानसभा का हैं ये मामला बताया जा रहा