हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
elections in chhattisgarh: बिलासपुर। छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका है। कांंग्रेस ने 53 प्रत्याशियों का लिस्ट जारी कर दिया है। लिस्ट जारी होने के बाद बगावती सुर भी देखने को मिल रहा है। वहीं रामानुजगंज विधायक बृहस्पत सिंह का सनसनीखेज बयान सामने आया है। टिकट नहीं मिलने पर बृहस्पत सिंह ने उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, अडानी के सहयोग से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव सीएम बनना चाहते हैं.
elections in chhattisgarh: बृहस्पत सिंह ने कहा, डिप्टी सीएम के विधानसभा में उदयपुर पड़ता है, जहां अडानी का कोल माइंस है, जिसकी माइनिंग और ट्रांसपोर्टिंग का काम अडानी ने उनके लोगों को दे रखा है। अडानी साहब को कार्यालय बनाने के लिए टीएस सिंहदेव साहब ने खुद की जमीन दी है. अडानी साहब के सहयोग से मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं ऐसा लगता है।
elections in chhattisgarh: बृहस्पत सिंह ने कहा, ठोको ताली के चक्कर में पंजाब चला गया. ग्वालियर महाराज के चक्कर में मध्यप्रदेश कांग्रेस चली गई. इसी तरह सरगुजा महाराज के चक्कर में छत्तीसगढ़ ढाई साल पहले चले जाने की स्थिति बन गई थी. यहां भी सिंहदेव साहब शिंदे की तरह भाजपा के सहयोग से यहां भी सरकार निपटा दिए होते।
elections in chhattisgarh: कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस नेता के बीच समझौता हुआ है। टीएस सिंहदेव के खिलाफ भाजपा आसान उम्मीदवार देता इधर रामविचार नेताम के खिलाफ डमी कैंडिडेट दिया गया। ताकि दोनों बड़े नेता आसानी से जीत सकें।Ts सिंहदेव लगातार कांग्रेस के खिलाफ काम कर रहे हैं। उसके बाद भी कांग्रेस हाईकमान क्यों चुप है, ये बड़े नेता ही जानते हैं।