हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

दुर्ग रेलवे स्टेशन में रंगदारी : ऑटो चालक से मारपीट कर छीन लिए रुपए, थाने पहुंचा पीड़ित


भिलाई। दुर्ग रेलवे स्टेशन में दबंगों द्वारा ऑटो चालकों से जबरन वसूली की शिकायत सामने आई है। यहां सवारी लेने जाने वाले ऑटो चालकों से हर माह एक हजार रुपए लिए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में ई-रिक्शा चालक अरविंद सिह (52) द्वारा  मोहन नगर थाने में मनोज सिह और सुमीत नाम के युवकों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले में मोहन नगर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 308(3) के तहत अपराध दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 13 मोहन नगर निवासी अरविंद सिंह ई-रिक्शा चलाता है। वह रेलवे स्टेशन से सवारी लेकर उन्हें घर पहुंचाता है। रेल्वे स्टेशन दुर्ग के आटो स्टैंड के संचालक मनोज सिह एवं सुमीत द्वारा स्टेशन परिसर में वाहन लगाने के नाम पर मारपीट कर 7500 रुपए छीन लिए। अरविंद सिंह ने कहा कि मनोज सिह एवं सुमीत द्वारा मारपीट एवं अवैध वसुली की जाती है। उसने बताया कि मनोज सिह एवं सुमीत हर महीने एक आटो से 1000 रुपए रंगदारी लेते हैं। 4 जुलाई की सुबह 9.00 बजे अरविंद सिंह रेलवे स्टेशन दुर्ग में सवारी भरने गया था। इस दौरान मनोज सिह एवं सुमीत आकर धमकाने लगे। वे हर महिना 1000 रुपए रंगदारी नहीं देने की बात कहते हुए जेब में रखे 7500 रुपए ले लिए। इस मामले में मोहन नगर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।