हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Fake voting : भाजपा के खिलाफ आप चुनाव मैदान में है तो फर्जी वोटिंग बड़ी चुनौती : दिग्विजय


Fake voting : फर्जी वोटिंग पर विपक्षी दलों को सोचने की जरूरत : दिग्विजय

Fake voting : नयी दिल्ली ! कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह ने फर्जी वोटिंग को बड़ी चुनौती बताते हुए कहा है कि यह गंभीर मामला है और जो भी राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी से लड़ना चाहते हैं उन्हें इस चुनौती को गंभीरता से लेना चाहिए।

श्री सिंह ने शुक्रवार को यहां भाजपा को हराने के लिए छोटे दलों तथा सामाजिक संगठनों के राष्ट्रीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के संविधान और लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है। धर्म के आधार पर देश को विभाजित करने वाली ताकतों और आरएसएस जनसंघ की विचारधारा को हराने की आवश्यकता है लेकिन फर्जी वोटिंग का जो मैकेनिज्म उन्होंने तैयार किया है उसे तोड़ने की जरूरत है तथा यदि इस मैकेनीज्म को मिलकर खत्म किया जाता है तो 2024 के चुनाव में भाजपा को हराना आसान हो जाएगा।

Fake voting : उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इंडिया गठबंधन की लड़ाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं है बल्कि गठबंधन उस सोच और उस विचारधारा के खिलाफ खड़ा है जो समाज तथा देश को बांटने की कोशिश करता है। उन्होंने कहा कि इसी सोच की परिणति भाजपा है और जो भी राजनीतिक दल भाजपा के खिलाफ लड़ना चाहता है उसे मतदाता सूची में फर्जी मतदाताओं को जोड़ने के भाजपा के तंत्र से सावधान रहने की जरूरत है और इस तंत्र को मिलकर समाप्त करने के लिए काम करने की आवश्यकता है।

कांग्रेस नेता से जब पूछा गया कि क्या वह मतदान पत्र के जरिए मतदान करवाने के पक्षधर हैं तो श्री सिंह ने कहा कि वह मतदान पत्र के जरिए मतदान कराने के नहीं बल्कि वह वोटिंग में वीवीपैड को अनिवार्य कराने के पक्ष में ताकि फर्जी मतदान को रोका जा सके। उनका कहना था फर्जी मतदान बहुत घातक है और उसे रोकने के लिए ही काम करना है ताकि सही मतदान हो और भाजपा को हराया जा सके।

Fake voting : भाजपा विरोधी छोटे दलों के गठबंधन के संयोजक योगेंद्र यादव ने कहा कि अधिवेशन दिनभर चला जिसमें देशभर से 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। अधिवेशन में 20 राज्यों के18 छोटे ऐसे दलों के प्रतिनिधि शामिल हुए जिनका मकसद सिर्फ भाजपा को हराना है और उन्हें किसी तरह से चुनाव नहीं लड़ना है। उनका कहना था कि छोटे बड़े 50 से अधिक संगठनों के पदाधिकारी सम्मेलन में आए।

उन्होंने कि भारतीय कम्युनिस्टों तथा लोकतांत्रिक संगठनों के परिसंघ और भारत जोड़ो अभियान द्वारा आयोजित इस अधिवेशन में दो अक्टूबर से सेवाग्राम में नये प्लेटफार्म से अलगे कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए बैठक होगी। उनके संगठन का मकसद सिर्फ भाजपा को हराना और संविधान को बचाना है।

श्री यादव ने कहा कि नये प्लेटफार्म के माध्यम से 125 से 150 लोकसभा के संसदीय क्षेत्रों को चुना जाएगा जहां उनके कार्यकर्ता पूरी ताकत से इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने के लिए काम करेंगे। उनका कहना था कि इन 150 संसदीय सीटों पर उम्मीदवार कौन है और वह उनके कार्यक्रम में शामिल हो रहा है कि नहीं इस बारे में कोई विचार नहीं होगा उनका उद्देश्य इन सीटों पर गठबंधन को जिताना है।