हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

फिर से फ्लाइट घटना: न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में पैसेंजर ने पास बैठे व्यक्ति पर किया पेशाब, माफी मांगी


नई दिल्ली: हवाई सफर में पेशाब करने का एक और मामला सामने आया है. न्यूयॉर्क से नई दिल्ली आने वाली अमेरिकन फ्लाइट में एक यात्री ने नशे में धुत होकर अपने साथी यात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया. पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रही है.

रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट संख्या AA292 में घटी. यह फ्लाइट न्यूयॉर्क से शुक्रवार रात 9:16 बजे उड़ान भरी थी और 14 घंटे 26 मिनट की उड़ान के बाद शनिवार रात 10:12 बजे यहां इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड की थी.

अमेरिकी विश्वविद्यालय का छात्र है आरोपी

एयरपोर्ट के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, आरोपी कथित तौर पर अमेरिकी विश्वविद्यालय का छात्र है और नशे की हालत में सोते समय उसने पेशाब कर दिया था. यह किसी तरह लीक हो गया और एक साथी यात्री पर गिर गया, जिसने चालक दल से इसकी शिकायत कर दी.’

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

सूत्र ने बताया कि उस छात्र ने इस गंदी हरकत के लिए माफी मांगी, इसके बाद पीड़ित यात्री ने उनके खिलाफ केस दर्ज करने से मना कर दिया क्योंकि इससे उसका करियर बिगड़ सकता था. हालांकि, एयरलाइन ने इसे गंभीरता से लिया और आईजीआई एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) को इसकी जानकारी दी. एटीसी ने सीआईएसएफ कर्मियों को सतर्क कर दिया, जिन्होंने आरोपी यात्री को दिल्ली पुलिस को सौंप दिया.

दिल्ली एयरपोर्ट की पुलिस को एक व्यक्ति आर्य वोहरा के खिलाफ अमेरिकन एयरलाइन से पेशाब करने की शिकायत मिली, जो यूएसए में एक छात्र है और डिफेंस कॉलोनी दिल्ली का निवासी है.