हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
सरगुजा। CG CRIME NEWS : पुलिस के हाथ बड़ी सफलता मिली है। पुलिस को शेयर मार्केट में रुपए दुगुना करने वाले 4 आरोपियों को गुजरात के सूरत से गिरफ्तार किया है. दरसअल, सरगुजा जिले रघुनाथपुर चौकी में 23 को मुलायम सिंह यादव ने शिकायत की थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन कर “द ग्लोबल करेंसी” नामक कंपनी में रुपए दुगुना करने की बात कहकर ठगी की गई थी.
जिसके बाद पीड़ित ने उस कंपनी में 12 लाख 65 हजार रुपए दिए गए. बावजूद इसके कई महीनों तक रुपए दुगुना नही हुआ। तो पीड़ित मुलायम सिंह यादव ने इसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई. इधर, सरगुजा पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए साइबर सेल के साथ पुलिस टीम गठित की गई.
जिसमे साइबर को जिस नंबर से पीड़ित की बात हुई थी उसकी अहम जानकारी मिलते ही टीम गुजरात के सूरत पहुची. जहाँ से ठगी करने वाले 4आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई। वहीं, आरोपियों के पास से अपराध में शामिल 2 नग लेपटॉप, 6 नग मोबाइल एवं 64,000 रुपए नगद बरामद किया है. इन सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है।