हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
दंतेवाड़ा । लोन वर्राटू अभियान से प्रभावित होकर लगातार नक्सली आत्मसमर्पण कर रहे है। इसी के चलते चार नक्सलियों ने पुलिस के सामने अपने आप को समर्पण किया है। नक्सली दंपति पीएलजीए बटालियन नंबर 1 और पीएलजीए मिलिट्री प्लाटून नंबर 31 के सक्रिय सदस्य थे। इन दोनों पर शासन की ओर से 20 लाख रूपए का ईनाम घोषित था।
बता दें कि पीएलजीए बटालियन नंबर 1 का समर्पित नक्सली छोटू मंडावी इरापाली का रहने वाला है। उसने मिनपा, गलागम और एलमागुंडा सहित बड़ी नक्सली वारदातों को अंजाम दिया है। पीएलजीए मिलिट्री प्लाटून नंबर 31 का समर्पित नक्सली कोसा उर्फ मासा मांडवी निवासी रानी वोदली, नुकनपाल, तहकवाड़ा, इंजराम किरंदुल और मैलावाड़ा सहित कई वारदातों का सहभागी रहा है।
नक्सलियों के समर्पण में सीआरपीएफ और जिला पुलिस का संयुक्त योगदान रहा है। छोटू मंडावी 8 लाख ईनामी, लखमे पति छोटू 3 लाख, मासा मंडावी 8 लाख, आयते पति मासा 1 लाख का ईनामी नक्सली था। बताया जाता है कि अब तक 157 ईनामी माओवादी सहित 609 नक्सली समर्पण कर चुके है।