हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
रायपुर। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से 21 दिसंबर तक चलेगा। 19 दिसंबर को विधायकों की शपथ होगी। इसी दिन विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव भी किया जाएगा। प्रोटेम स्पीकर के रूप में राम विचार नेताम ने रविवार को ही शपथ ली है। वहीं अब स्पीकर पद के लिए पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने नामांकन दाखिल कर दिया है। डॉ रमन सिंह ने रविवार को नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज मैंने नामांकन दाखिल किया है। मैं पक्ष और विपक्ष दोनों को धन्यवाद देता हूं। हम नई जिम्मेदारी की ओर बढ़ रहे हैं। मुझे इस पवित्र सदन और पूरे छत्तीसगढ़ के 90 विधायकों के संरक्षण का दायित्व मिलने जा रहा है।
बता दें विधानसभा सत्र शुरू होने के बाद 19 दिसंबर को विधायकों की शपथ होगी और स्पीकर का चुनाव होगा। इसके बाद दूसरे दिन 20 दिसंबर को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। तीसरे दिन 21 दिसंबर को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी। शासकीय काम किए जाएंगे। इस सत्र के दौरान अनुपूरक बजट पर भी चर्चा हो सकती है। इस दौरान भाजपा सरकार सरकारी योजनाओं के लिए अनुपूरक बजट का इंतजाम करेगी।