हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Gold medal : भाटापारा – विगत दिनों राजधानी रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में ग्राम लेवई के खिलाड़ियों ने संखली खेल में प्रथम स्थान प्राप्त किया खेल प्रशिक्षक फिरोज टंडन एवम सरपंच उनेश ध्रुव ने बताया कि उक्त छत्तीसगढ़िया ओलंपिक से खिलाड़ियों क्रमशः ग्राम स्तर, विकासखण्ड स्तर,जिला,संभाग और राज्य स्तर पर अपने सभी मैच जीते। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सेमी फाइनल मैच में दुर्ग को 20-38 तथा फाइनल में बिलासपुर को 28-32 से हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया। टीम में किरण,लल्ली, अंजली,लक्ष्मी साहू, ज्योति, मीना, निशा थे जिनका उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा ।
Gold medal : लेवई ग्राम में विभिन्न खेलों का नियमित अभ्यास कराया जाता है जिसके कारण यहां के प्रति वर्ष 10 से 15 खिलाड़ी राज्य स्तरीय एक 5से 6 खिलाड़ी अंतर विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करते हैं और खेल के साथ ही शारीरिक प्रशिक्षण का भी अभ्यास करते है जिसके कारण ग्राम के 20 युवा आर्मी, पुलिस, जेल प्रहरी, रेलवे, शिक्षा विभाग में पदस्थ हुए है ।
Gold medal : खिलाड़ियों के इस सफलता पर जिला के वरिष्ट खेल अधिकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग प्रीति बंछोर बिजौरा, नरेंद्र यादव सभापति खेल एवम् युवा कल्याण जनपद पंचायत भाटापारा,शरद पंसारी नोडल अधिकारी विकासखण्ड भाटापारा, मुख्य दल प्रबंधक हरबंस निषाद, आलोक गुप्ता, सोनचन्द ध्रुव, निर्मल जांगड़े,जीवन पाटले,जीवरखन, राकेश,राजेश,कमलेश,गजेंद्र,फुलेश्वर,हेमू यादव,नरेंद्र,दीनू, अनिता, मधु, चमन, निलेश, दिलेशवर,अमृत, भरत,दीपक,सुनील,बल्ला, ललित,खिलेश्वर, ताकेश्वर, बाहोर सिंह, सालिक ध्रुव, महेश, शीतल आदि ने बधाईयां एवं शुभकामनाएं दी।