हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Government Industrial Training Institute : शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था दुर्ग में दीक्षांत समारोह का आयोजन,छात्रों को मिला प्रमाण पत्र


Government Industrial Training Institute : दुर्गा । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था, दुर्ग में दीक्षांत समारोह का आज आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉं. राकेश हिमटे, प्राचार्य रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज, भिलाई, थे। मुख्य अतिथि के साथ संस्था के प्राचार्य अनिल कुमार टेम्भेकर एवं श्रीमती रत्ना शर्मा, श्रीमती पुष्पा देवांगन, मिलकर दीप प्रज्वलित कर एवं अरपा पैरी के धार राज्यगीत से कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
ब्रजेश कुमार जांगड़े एवं सुप्रिया प्रसाद द्वारा मंच का संचालन किया गया। कार्यक्रम को ए.ए. मंसूरी, प्रभारी प्रशिक्षण अधीक्षक कार्यक्रम प्रभारी के नेतृत्व में किया गया। संस्था के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया

Government Industrial Training Institute डॉ. हिमटे के द्वारा संस्था के मेघावी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं शील्ड प्रदान कर उनका सम्मान किया गया तथा उन्हे उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों को कौशल उन्नयन एवं उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार प्राप्त करने का मार्गदर्शन दिया गया। प्राचार्य द्वारा भी उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार प्राप्ति हेतु तथा नवीन प्रशिक्षणार्थियों को कौशल प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया।
अतः में ए.ए. मंसूरी द्वारा समस्त प्रशिक्षणर्थियों एवं संस्था परिवार को उक्त कार्यकम को सफल बनाने हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया गया।