हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भिलाई। छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद टेक्निकल यूनिवर्सिटी के प्रथम प्रवास पर सोमवार को पहुंचीं राज्यपाल अनुसुईया उईके ने शिक्षण और प्रशिक्षण को लेकर विश्वविद्यालय द्वारा किए जा रहे हाईटेक प्रयोगों की सराहना की। इस दौरान कुलपति डॉ एमके वर्मा ने सीएसवीटीयू के डिजिटल मूल्यांकन सिस्टम, यूएवी मैपिंग सिस्टम, ऑडियो विजुअल टेक्नोलॉजी सहित अन्य शैक्षणिक व समाजिक गतिविधियों से राज्यपाल को अवगत कराया। इस अवसर पर राज्यपाल ने सीएसवीटीयू भिलाई के ऑडियो-वीडियो स्टूडियो का उद्घाटन किया। राज्यपाल ने डिजिटल मूल्यांकन सिस्टम का निरीक्षण भी किया। जहां पर उन्हें डिजिटल मूल्यांकन की कार्यप्रणाली एक उदाहरण के माध्यम से दिखाई गई। राज्यपाल ने डिजिटल मूल्यांकन को वर्तमान समय में बहुत ही सार्थक बताया और कहा कि विद्यार्थियों को रिजल्ट शीघ्र प्राप्त करवाने के लिए और कोरोना के समय में जो स्थिति निर्मित हुई है उसमें डिजिटल मूल्यांकन बहुत ही कारगर है। इससे मूल्यांकन पद्धति में पारदर्शिता निर्मित होगी।
विश्वविद्यालयीन गतिविधियों के निरीक्षण के दौरान कुलपति डॉ वर्मा ने राज्यपाल अनुसुईया उईके को अल्ट्रा हाई रिवॉल्यूशन यूएवी मैपिंग मशीन के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह मशीन सर्वे और मैपिंग कार्य के लिए उपयोग में लाई जाती है। उन्होंने यह भी बताया कि इसकी क्वालिटी सेटेलाइट इमेज से कई गुना बेहतर होती है, इससे 1 मिनट में लगभग 35 एकड़ भूखंड की मैपिंग संभव है। राज्यपाल ने पी डब्ल्यू डी डिपार्टमेंट, अर्बन डेवलपमेंट, वॉटर रिसोर्सेस एंड इरिगेशन डिपार्टमेंट, एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट और पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग एंड रुरल इंजीनियरिंग डिपार्टमेंट , रेवेन्यू डिपार्टमेंट, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट और माइनिंग डिपार्टमेंट के लिए इस मशीन को बहुत ही उपयोगी बताया और कहा कि मास्टर प्लान के डिजाइन के लिए ऐसी मशीनें बहुत ही उपयोगी सिद्ध होगी ,विशेष रुप से रिवेन्यू, फॉरेस्ट और माइनिंग डिपार्टमेंट के लिए यह और भी उपयोगी होगी । भविष्य में क्षेत्र की मैपिंग की में तेजी लाने के लिए ऐसी मशीन बहुत ही आवश्यक है। राज्यपाल ने सीएसवीटीयू के खाली पड़े क्षेत्रों पर अपने कई सुझाव भी दिए। उन्होंने बच्चों के रीक्रिएशन के लिए पार्क निर्माण की बात कही और क्षेत्र को ज्यादा से ज्यादा पर्यावरण के अनुरूप डेवलप करने के लिए कहा। वाइस चांसलर यह भी बताया कि ऊर्जा संरक्षण को ध्यान में रखते हुए उन्होंने पूरे परिसर को सोलर सिस्टम के रूप में तब्दील किया गया है जिसकी राज्यपाल ने प्रशंसा की।
ऑडियो विजुअल स्टूडियो का उद्घाटन
राज्यपाल ने ऑडियो विजुअल स्टूडियो का उद्घाटन कर एक संक्षिप्त उद्बोधन भी दिया जिसमें शिक्षा के माध्यम से उन्होंने समावेशी विकास की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि समाज और राज्य को आपसे बहुत ही सी अपेक्षाएं हैं और हमारे होनहार विद्यार्थी अपनी योग्यता से छत्तीसगढ़ राज्य का नाम जरूर रोशन करेंगे। राज्यपाल ने विद्यार्थियों से अपने अंदर लीडरशिप क्वालिटी और आत्मनिर्भरता उत्पन्न करने के लिए कहा। उन्होंने कहा जीवन में चुनौती सफलता और असफलता से घबराना नहीं चाहिए बल्कि निश्चय और संकल्प से इस पर विजय पानी चाहिए। उन्होंने बच्चों से भाषा के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिनमें हौसला होता है वह बाजी मार लेते हैं इसलिए सकारात्मक कदम उठाते रहे ,इससे आपको कोई भी नहीं रोक सकता है।