हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

हार्दिक और क्रुणाल पंड्या से से हुई 4.3 करोड़ की ठगी, सौतेले भाई ने लगाया चूना


मुंबई। इन दिनों आईपीएल में व्यस्त मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या व एलएसजी के लिए खेल रहे उनके भाई क्रुणाल पंड्या के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। यह ठगी किसी और ने नहीं बल्कि उनके सौतेले भाई वैभव पंड्या ने की है। वैभव पंड्या ने दोनों भाइयों को 4 करोड़ 30 लाख रुपए का चूना लगाया है। इस मामले में पंड्या बदर्स की शिकायत पर मुंबई पुलिस की इकॉनोमिक ऑफेंस विंग ने मामला दर्ज कर वैभव को गिरफ्तार कर लिया है। वैभव पर धोखा देने और जालसाजी के आरोप में मुकादमा दर्ज हुआ है और इसी के तहत उन पर कार्रवाई की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार हार्दिक, क्रुणाल और वैभव ने तीन साल पहले संयुक्त रूप से पॉलिमर बिजनेस की शुरुआत की थी। इसमें हार्दिक और क्रुणाल की 40-40 प्रतिशत की हिस्सेदारी थी, जबकि उनके सौतेले भाई वैभव 20 प्रतिशत के हिस्सेदार थे और बिजनेस का दैनिक कामकाज संभालने का जिम्मा भी उन पर ही था। पार्टनरशिप के करार के अनुसार, इसी के तहत तीनों के बीच लाभ का बंटवारा होना तय हुआ था। लेकिन आरोप यह है कि वैभव ने हार्दिक और क्रुणाल को बताए बिना ही ऐसा ही एक और बिजनेस शुरू किया जो पार्टनरशिप करार का उल्लंघन है। इसका नतीजा यह हुआ कि इन तीनों के बीच ऑरिजिनल बिजनेस के मुनाफे में गिरावट आई जिसके कारण इन्हें करीब तीन करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। वैभव पर यह भी आरोप लगे हैं कि उन्होंने चुपके से अपने मुनाफे की हिस्सेदारी 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 33.3 फीसदी कर दी थी जिससे हार्दिक और क्रुणाल पर वित्तीय प्रभाव पड़ा। जब इस बात की जानकारी पांड्या ब्रदर्स को लगी तो उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत की और मामला आगे बढ़ा। हालांकि इस मामले को लेकर अबतक हार्दिक या क्रुणाल में से किसी का कोई बयान सामने नहीं आया है।