हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

BJMC कार्यकताओं का भारी प्रदर्शन , TI के पैरो मे आई गंभीर चोट ,अस्पताल में भर्ती


रायपुर।भाजयुमो के प्रदर्शन के दौरान टीआई को खींचकर नीचे गिरा दिया गया। घाटना में टीआई गौरव साहू के पैर में गंभीर चोट लगी। प्रदर्शन में मौजूद अन्य पुलिसकर्मियों ने गंभीर हालत में टीआई को मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया है। प्रदर्शन के दौरान भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के द्वारा पुलिसकर्मियों से गाली गलौज भी की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।

बता दें, पीएससी घोटाले के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ( भाजयुमो) ने बड़ा प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल होने भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या भी पहुंचे थे।