हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

होली विशेष समागम: श्री कुमार स्वामी का आशीर्वाद लेने पहुंचे बृजमाेहन अग्रवाल


रायपुर। श्री कुमार स्वामी जी के सानिध्य में आयोजित हुए प्रभु कृपा दुख निवारण 651वां होली विशेष समागम में पूर्व धर्मस्व मंत्री एवं रायपुर दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल शामिल हुए। भगवान श्री लक्ष्मी नारायण धाम सेवा समिति द्वारा आयोजित इस समागम में स्वामी जी से आशीर्वाद ग्रहण करने के पश्चात उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि रायपुर शहर वासियों का सौभाग्य है कि स्वामी जी के पावन चरण यहां पड़े हैं। हमारे दुखों को हरने और जीवन को सुखी बनाने का मंत्र देने वे यहां पधारे हैं।

बृजमोहन ने कहा कि आज के समय में हर व्यक्ति दुखी है। कोई न कोई समस्या उनके जीवन में है। भागवत कथा, प्रवचन, अध्यात्म की बात सुनने का वक्त तक नहीं निकालते। बच्चे मोबाइल पर लगे रहते हैं, माताएं-बहने सीरियल देखने में लगी रहती है, नौजवान लैपटॉप पर लगे रहते हैं। ऐसे समय पर अगर स्वामी जी के माध्यम से भगवत ज्ञान हमारे कानों तक पहुंचता है तो निश्चित रूप से हमारे जीवन में सुख, शांति और समृद्धि आएगी।