हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

होलिका दहन आज है, होली जलाने का भद्रा रहित मुहूर्त, 3 काम करने से होली हो जाएगी शुभ


Holika Dahan Timing: इस साल होलिका दहन आज 7 मार्च दिन मंगलवार को है. आज फाल्गुन मा​ह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है. आज भद्रा रहित शुभ मुहूर्त में शाम के समय होलिका दहन होगी. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार होलिका दहन करने से नकारात्मकता दूर होती है. इस दिन होली पूजा करते हैं ताकि जीवन में सुख और समृद्धि आए. होलिका दहन के अगले दिन 8 मार्च को होली का त्योहार मनाया जाएगा. काशी के ज्योतिषाचार्य चक्रपाणि भट्ट से जानते हैं होलिका दहन के शुभ मुहूर्त, पूजन सामग्री, पूजा विधि और महत्व के बारे में.

होलिका दहन 2023 तिथि
फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ: 06 मार्च, सोमवार, शाम 04 बजकर 17 मिनट से
फाल्गुन शुक्ल पूर्णिमा तिथि का समापन: 07 मार्च, मंगलवार, शाम 06 बजकर 09 मिनट पर
होलिका दहन के समय धृति योग और पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र है.