हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
रेलवे न्यूज अपडेट। ट्रांसपोर्टेशन के नजरिए से रेलवे एक सुविधाजनक ऑप्शन है. आप किफायती दामों पर आसानी से घंटों का सफर कर सकते हैं. लेकिन अगर बर्थ कंफर्म न हो, तो बड़ी दिक्कत हो जाती है. इस समस्या से बचने के लिए भारतीय रेलवे यात्रियों के लिए VIKALP का ऑप्शन लेकर आई. इस सुविधा के जरिए आपको कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना बढ़ जाती है. आइए जानते हैं रेलवे का यह फीचर काम कैसे करता है.
रेलवे ने 2015 में VIKALP स्कीम को शुरू किया. इस स्कीम में यात्रियों को ऑनलाइन वेटिंग टिकट बुक करते समय कन्फर्म टिकट पाने के लिए दूसरी ट्रेन का विकल्प चुनने की सुविधा मिलती है. ऐसा करने से कंफर्म टिकट मिलने का चांस बढ़ जाता है. इसे अल्टरनेट ट्रेन एकोमोडेशन स्कीम (ATAS) भी कहा जाता है. इसके जरिए रेलवे ज्यादा से ज्यादा पैसेंजर्स को कंफर्म टिकट उपलब्ध कराता है.
विकल्प टिकट बुकिंग स्कीम से त्योहार या बाकी भीड़ वाले मौकों पर यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है. गौरतलब है कि ऐसा जरूरी नहीं VIKALP से आपको कंफर्म टिकट मिल ही जाएगी. दरअसल, इस स्कीम के तहत यात्रियों के लिए कंफर्म टिकट उपलब्ध कराने का रेलवे पूरा प्रयास करता है. कन्फर्म टिकट मिलेगी या नहीं, यह ट्रेन और उनमें बर्थ की उपस्थिति पर ही निर्भर करता है.