हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
भिलाई। दुर्ग एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने अवैध वसूली की शिकायत पर जामुल थाने में पदस्थ आरक्षक विजय साहू को निलंबित कर दिया है। आरक्षक विजय साहू पर एसीसी फैक्ट्री में कोयला सप्लाई करने वाले ट्रकों को रोककर वसूली का आरोप है। इसी प्रकार दुर्ग कोतवाली में पदस्थ आरक्षक लव पाण्डेय को भी कार्य में लापरवाही के लिए सस्पेंड कर दिया गया। दोनों आरक्षकों को पुलिस लाइन अटैच कर दिया गया है।
बता दें पिछले दिनों कोयले को लेकर विवाद में एसीसी फैक्ट्री में एचओड़ी की हत्या कर दी गई थी। एसीसी में कोयला सप्लाई से जुड़े विवाद में अब आरक्षक को निलंबित कर दिया गया है। दरअसल जामुल थाने में पदस्थ आरक्षक विजय साहू पर आरोप है कि वह एसीसी फैक्ट्री जामुल में कोयला ट्रांसपोर्ट किए जाने वाले ट्रकों को रोककर उनके चालकों से अवैध रूप से रुपए वसूलता है। इस मामले में एसपी तक शिकायत पहुंची और उन्होंने इसे गंभीरता से लेते हुए विजय साहू को निलंबित कर लाइन अटैच कर दिया है।
इसी प्रकार सिटी कोतवाली में तैनात लव पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र के आधार पर 24 मई से 5 दिनों का अवकाश लिया था। अवकाश अवधि पूरी होने के बाद लव पाण्डेय को 30 मई को अपने कर्तव्य पर उपस्थित होना था, लेकिन आरक्षक के द्वारा स्वीकृत शुदा अवकाश समाप्ति उपरांत कर्तव्य पर उपस्थित न होकर गैरहाजिर रहा। इस प्रकार आरक्षक के द्वारा अपने कर्तव्य के प्रति अनुशासनहीनता, एवं स्वेच्छाचारिता प्रदर्शित की गई है। इसे देखते हुए एसपी ने आरक्षक लव पाण्डेय को निलंबित कर लाइन अटैच किया है। दोनों आरक्षकों को निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।