हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
नारायणपुर. बस्तर संभाग में नक्सलियों का उत्पात लगातार जारी है। इस वक्त बस्तर संभाग के नारायणपुर जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां नक्सलियों ने जिले के कापसी और फरसगांव आमदई माइंस में खड़े ट्रक को आग के हवाले कर दिया। बीते दिनों के आंकड़ों पर नजर डालें तो विगत तीन महीने से नारायणपुर में नक्सली घटनाओं में बढ़ोत्तरी हो गई है।
नक्सली छिटपुट घटना को अंजाम दे रहे है। आपको बता दें कि शुक्रवार को नक्सलियों ने नारायणपुर में आगजनी, रोड ब्लॉक की घटना को अंजाम दिया। इसमें नक्सलियों ने आमदई माइंस में लगे ट्रक को आग के हवाले कर दिया। इस घटना से ट्रक पूरी तरह से जल कर खाक हो गया है। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार इस घटना की जिले के एसपी पुष्कर शर्मा ने पुष्टि की है। आगजनी की घटना तीन से चार बजे के बीच की बताई जा रही है। इसमें नक्सलियों ने पहले तो रोड पर पेड़ गिराकर ट्रक को रोका और ट्रक से डीजल निकाला और पूरे ट्रक में छिड़काव करते हुए आग के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने जिस ट्रक में आग लगाई वह ट्रक नारायणपुर से छोटेडोंगर लौह अयस्क के लिए जा रही थीं।