हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Indian Railway : नवरात्र पर्व पर रेलवे दिया श्रद्धालुओं को बड़ा तोहफा , डोंगरगढ़ स्टेशन पर इन गाड़ियों का होगा ठहराव


Indian Railway : रायपुर – आगामी दिनों में नवरात्र पर्व की शुरुआत होने वाली है. इसे देखते हुए रेलवे ने श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की है. श्रद्धालु डोंगरगढ़ मंदिर और मेले में जाने के लिए भारी संख्या में ट्रेनों में सफर करते हैं. श्रद्धालुओं को अधिक सुविधा देने के लिए रेलवे ने पूजा के दौरान यानी दिनांक 15 से 23 अक्टूबर, 2023 तक डोंगरगढ़ में 4 ट्रेनों की अस्थाई स्टॉपेज की सुविधा दी है. जिसके बाद अब एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेन नवरात्रि तक डोंगरगढ़ स्टेशन में अस्थाई रूप से रुकेंगी.

Indian Railway : छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर है. हर साल की तरह इस बार भी डोंगरगढ में मॉ बम्लेश्वरी मंदिर में शारदीय नवरात्रि का पर्व मनेगा. इस दौरान लाखों की संख्या में भीड़ पहुंचेगी. श्रद्धालुओं के पहुंचने और उनके देवी दर्शन के लिए बमलेश्वरी मंदिर समिति ने अपनी ओर से सारी व्यवस्था लगभग पूरी हो गई है. श्रद्धालुओं को आसानी से देवी दर्शन के लिए सुविधा मुहैया भी कराई जाती है.

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी शिव प्रसाद ने बताया कि जिन ट्रेनों का डोंगरगढ़ में स्टॉपेज होगा उनमें 12722 रायपुर – सिकंदराबाद एक्सप्रेस, 12771 सिकंदराबाद – रायपुर एक्सप्रेस, 08741 दुर्ग- गोंदिया मेमू पैसेंजर और 08742 गोंदिया – दुर्ग मेमू पैसेंजर है. वहीं 08742 /08741 गोंदिया दुर्ग गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल को रायपुर तक विस्तार किया गया है