हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Indira Kala Sangeet University Khairagarh : रायपुर में किन कारणों से स्थगित करना पड़ा खैरागढ़ विवि का स्टडी सेंटर


Indira Kala Sangeet University Khairagarh : रायपुर। राजधानी रायपुर में इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ का ऑफ कैंपस स्टडी सेंटर खुलते ही सियासत और आंदोलन के भेंट चढ़ गया। सेंटर का उद्घाटन होते ही खैरागढ़ में विरोध होने लगा और आनन फानन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस सेंटर को स्थगित करने का आदेश दे दिए। सेंटर को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ स्थित संगीत विश्वविद्यालय एशिया का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। जिसका आफ सेंटर रायपुर में 23 सितंबर उद्घाटन किया गया था लेकिन कुछ दिनों के बाद इसे बंद कर दिया गया। इस ऑफ कैंपस स्टडी सेंटर में पांच डिप्लोमा कोर्स शुरू होना था लेकिन इस फैसले को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्थगित कर दिया है।

वहीं खैरागढ़ विश्वविद्यालय के कुलपति ममता चंद्राकर ने कहा कि रायपुर में विवि का आफ सेंटर खुलना विवि और कला सीखने के इच्छुक युवाओं के लिए सही था लेकिन अब शासन की ओर से इसे स्थगित कर दिया गया है। जो अगले आदेश तक यह स्थगित रहेगा।

Indira Kala Sangeet University Khairagarh  : मुख्यमंत्री ने यह निर्णय खैरागढ़ के निवासियों के विरोध को देखते हुए और उनके जनभावनाओं का सम्मान करते हुए लिया है। दरअसल आफ सेंटर खोलने का खैरागढ़ में जमकर विरोध होने लगा था। साथ ही एक दिन के लिए खैरागढ़ को बंद किया गया था अधिकारियों और शिक्षकों का पुतला दहन किया गया। इसे देखते हुए मुख्यमंत्री ने यह निर्णय लिया। लेकिन मुख्यमंत्री के इस निर्णय पर भी कई लोग सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं रायपुर के युवा और कला प्रेमी इस निर्णय को निराधार मान रहे हैं। हलांकि रायपुर के कला प्रेमी और युवा जो कला सीखना चाहते थे उनके लिए कहीं न कही यह निराश किया है। वहीं रायपुर के कई कला प्रेमी इस निर्णय को सियासी मजबूरी मान रहे हैं।

दरअसल, विगत दिनों खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी। साथ ही डिप्लोमा कोर्स रायपुर में शुरू किये जाने के फैसले को लेकर खैरागढ़ वासियों की भावनाओं की मुख्यमंत्री जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि, जनभावनाएं सर्वोपरि होती हैं। खैरागढ़ की जनता रायपुर के ऑफ कैंपस स्टडी सेंटर में डिप्लोमा कोर्स शुरू करने के निर्णय से संतुष्ट नहीं हैं। उनकी संतुष्टि हमारी पहली प्राथमिकता है। रायपुर के ऑफ कैंपस स्टडी सेंटर में प्रस्तावित अभी डिप्लोमा कोर्स शुरू नहीं किये जाएंगे।

जानिए क्या है यह पूरा मामला

इस संबंध में खैरागढ़ विधायक वर्मा ने बताया कि, 12 अगस्त 2014 को विश्वविद्यालय के विस्तार के लिए रायपुर में ऑफ कैंपस स्टडी सेंटर खोलने का निर्णय शासन ने लिया था. इस दौरान पांच डिप्लोमा कोर्स शुरू करने का निर्णय लिया गया था, ताकि विवि की ग्रेडिंग में सुधार हो सके. इसके बाद इस निर्णय के बाद जब काम आगे शुरू हुआ तो खैरागढ़ की जनता इससे असंतुष्ट थी. उन्होंने अपनी बात रखी और हमने उन्हें आश्वस्त किया कि वे मुख्यमंत्री के समक्ष इसे रखेंगे. मुख्यमंत्री ने मुलाकात में खैरागढ़ के निवासियों के सरोकारों के प्रति गहरी संवेदनशीलता दिखाई. साथ ही उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा निर्णय नहीं लिया जाएगा, जिससे खैरागढ़ के निवासियों की थोड़ी भी असंतुष्टि झलके.

बीजेपी ने जताया था विरोध

आपको बता दें कि, रायपुर में खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय का का कैंपस स्टडी सेंटर शुरू होने पर खैरागढ़ विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी विक्रांत सिंह ने कड़ी आपत्ति जताते हुए राज्य शासन पर षड्यंत्र करने का आरोप लगाया था. साथ ही विश्वविद्यालय को दो टुकड़ों में बांटने की बात कही थी. आगे उन्होंने राज्य शासन को चेतावनी देते हुए कहा था कि, अगर रायपुर में का कैंपस स्टडी शुरू होगा तो हम सड़क की लड़ाई लड़ने के लिए मजबूर होंगे. हम इसे राजनीतिक अखाड़ा नहीं बनना चाहते, लेकिन खैरागढ़ की पहचान इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय से है उसके टुकड़े हम नहीं होने देंगे यह हमारा स्पष्ट विरोध है.

स्टडी सेंटर खुलने से विवि का होता विस्तार

खैरागढ़ विवि के कुलपति ममता चंद्राकर ने कहा कि रायपुर में विवि का आफ कैंपस स्टडी सेंटर खोलने से विवि को ही फायदा होता। इससे विवि से अधिक से अधिक छात्र जुड़ते, कला से संबंधित लोगों को रोजगार भी मिलता साथ ही कैंपस का भी विस्तार होता। क्याकि लगभग विवि के ब्रांच और अफिलेटेड काॅलेज होते हैं। लेकिन इस विवि के दूसरा स्टडी संसेंटर शुरू किए जाने पर विरोध क्यों हो रहा है यह मेरी समझ से परे है। हलांकि शासन का आदेश को पालन करना होगा।

शासन की नाकामियों को दर्शाता स्टडी सेंटर का स्थगित होना

संस्कृति कर्मी योग मिश्र ने कहा कि जब रायपुर वासियों को यह खबर मिली कि रायपुर में भी खैरागढ़ विवि का स्टडी सेंटर खोला जाएगा इससे कला सीखने वाले युवा और कला प्रेमियों में एक ख़ुशी की लहर दौड़ गई। लेकिन कुछ लोंगों के न समझी और चंद विरोध के कारण इससेंटर को स्थगित करना कहीं न कहीं शासन की नाकामियों को दर्शाता है।