हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

इंदौर के बेलेश्वर मंदिर हादसा : प्रशासन द्वारा तोड़े गए मंदिर को दोबारा स्थापित किया जाएगा

भोपाल। इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर बावड़ी की छत धंसकने से 36 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रशासन ने अवैध निर्माण तोड़ दिया था। क्योंकि मंदिर काफी पुराना था और लोगों की इससे आस्था जुड़ी हुई थी। ऐसे में मंदिर के आसपास के रहवासियों में इसे लेकर काफी नाराजगी भी देखने को मिली। 

भोपाल। इंदौर के बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में रामनवमी पर बावड़ी की छत धंसकने से 36 लोगों की मौत हो गई थी। जिसके बाद प्रशासन ने अवैध निर्माण तोड़ दिया था। क्योंकि मंदिर काफी पुराना था और लोगों की इससे आस्था जुड़ी हुई थी। ऐसे में मंदिर के आसपास के रहवासियों में इसे लेकर काफी नाराजगी भी देखने को मिली। मंदिर तोड़े जाने से आक्रोशित स्थानीय रहवासी जय श्री राम के नारे लगाते हुए कलेक्टर ऑफिस पहुंचे और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और मंदिर को नए सिरे से बनाए जाने की मांग की।

नए सिरे से बनाया जाएगा मंदिर

शिवराज ने कहा कि मंदिर में जो हादसा हुआ उसके बाद विधिवत तरीके से मूर्तियां दूसरी जगह स्थापित की गई थी। लेकिन वहाँ के लोगों की मांग को सुनते हुए और सामाजिक समरसता बनाए रखने के लिए हमने तय किया है कि दोबारा से हादसे वाली जगह पर मंदिर बनाया जाएगा और मूर्तियां स्थापित की जाएगी।