हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Innovative initiative of district administration Dantewada : दन्तेवाड़ा । जिला प्रशासन दंतेवाड़ा की अभिनव पहल ’’नवगुरुकुल’’ में निःशुल्क 18 माह के आवासीय ‘‘सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग कोर्स‘‘ के लिए ‘‘एडमिशन‘‘ पुनः शुरू हो चुका है, इस संबंध में चयनित छात्रों को आवास व भोजन की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जायेगी। ज्ञात हो कि योजना के तहत कोर्स पूरा करने के बाद प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को ‘‘जॉब‘‘ की सुनिश्चितता रहेगी। इच्छुक छात्र छात्राओ के लिए शैक्षणिक योग्यता व उम्र सीमा-10 वीं ड्राप आउट या 12 वीं पास आउट निर्धारित की गयी है।
इस संबंध में ‘‘एडमिशन‘‘ की प्रक्रिया के अनुसार ’’नवगुरुकुल’’ में प्रवेश लेने के लिए सबसे पहले 10वी स्तर तक की मूलभूत गणित का टेस्ट पास करना रहेगा और अच्छे अंक हासिल करने वाले छात्र छात्राओं का साक्षात्कार लिया जायेगा और इसी प्रदर्शन के आधार पर गुरुकुल में चयनित किया जायेगा।
Innovative initiative of district administration Dantewada : इस प्रकार किसी कारण वश 10वीं अथवा 12वीं परीक्षा के बाद ड्रॉप आउट करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। ऐसे छात्र-छात्राएं जो ’’नवगुरुकुल’’ पूर्व की प्रवेश परीक्षा में किसी भी तरह से पिछड़ गए थे वो सभी दुबारा घर बैठे ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होकर इसमे प्रवेश ले सकते है जिसका लिंक ttps://admissions-navgurukul org/partnerLanding/dantewada जारी किया गया है।
उल्लेखनीय है कि नवगुरूकुल के प्रवेश परीक्षा मे शामिल होने के पश्चात छात्र-छात्राओ को निशुल्क आवासीय सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग प्रोग्राम, निःशुल्क वाईफाई सुविधा, पर्सनल लैपटॉप की व्यवस्था, आधुनिक कौशल जैसे इंग्लिश स्पीकिंग, लीडरशिप स्किल,पर्सनेलिटी डेवलेपमेन्ट आदि की प्रशिक्षण, कोर्स के दौरान योगा और ध्यान के माध्यम से विद्यार्थियों के शारीरिक एंड मानसिक स्वास्थ्य दोनों का ध्यान रखा जाएगा, कोर्स के पश्चात छात्रों को ’’मरक्यूरी’’ ’एक्सेंचर’, ’न्यूस्ट’, ’एमेजोन’ जैसे मल्टीनैशनल कंपनियों में जॉब के अवसर मिलेगें। इस संबंध मे अधिक जानकारी के लिए मो.न. 93409-89144 में संपर्क किया जा सकता है।