हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

कांग्रेस में वक्ता चयन के लिए इंटरव्यू आज, दो मिनट में बताना होगा पार्टी का सिद्धांत

भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 2023 विधानसभा चुनाव में तेज तर्रार वक्ताओं की तलाश के लिए इंटरव्यू लेने का फैसला लिया है। मंगलवार को बिलासपुर में वक्ता चयन के लिए योग्य और अनुभवी नेताओं की तलाश है। इसके लिए साक्षात्कार में उन्हें दो मिनट का समय दिया जाएगा, जिसमें उन्हें कांग्रेस के सिद्धांतों के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की विफलता और राज्य सरकार की योजनाओं की तारीफ करनी होगी।

भिलाई। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने 2023 विधानसभा चुनाव में तेज तर्रार वक्ताओं की तलाश के लिए इंटरव्यू लेने का फैसला लिया है। मंगलवार को बिलासपुर में वक्ता चयन के लिए योग्य और अनुभवी नेताओं की तलाश है। इसके लिए साक्षात्कार में उन्हें दो मिनट का समय दिया जाएगा, जिसमें उन्हें कांग्रेस के सिद्धांतों के साथ ही केंद्र की मोदी सरकार की विफलता और राज्य सरकार की योजनाओं की तारीफ करनी होगी।

प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने विधानसभा चुनाव 2023 की तैयारी शुरू कर दी है। चुनाव के दौरान हर जिले में बोलने वाले कार्यकर्ताओं को मौका देने की कोशिश है। इसके लिए कांग्रेस की आवाज- वक्ता चयन अभियान शुरू किया गया है। बिलासपुर के जिला प्रभारी और युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल दो मई की सुबह 11.00 बजे से कांग्रेस भवन में वक्ता चयन के लिए साक्षात्कार लेंगे।

ऐसे वक्ताओं का किया जाएगा चयन
साक्षात्कार की प्रक्रिया में प्रत्येक वक्ताओं को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से मुद्दा भी दिया जाएगा, जिसमें उन्हें संबंधित विषय पर दो मिनट तक धाराप्रवाह बोलना होगा। राष्ट्रीय प्रवक्ता सुबोध हरितवाल प्रत्येक वक्ताओं के धाराप्रवाह बोलने की शक्ति, विषय पर उनकी पकड़, बोलते हुए उनके शारीरिक हाव-भाव का बारीकी से निरीक्षण करते हुए चयन करेंगे।

युवाओं को जोड़ने की कोशिश, चुनाव में मिलेगा फायदा
छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर अब 6 महीने शेष है। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी तैयारियों में जुटी हुई है। इसी कड़ी में सत्तारूढ़ पार्टी कांग्रेस एक बार फिर जनता के बीच पहुंचने के लिए अलग-अलग तरीके अपना रही है। इस बार कांग्रेस कमेटी वक्ता चयन अभियान के माध्यम से युवाओं को जोड़ने की रणनीति बना रही है। बीते दिनों पोस्टर विमोचन के लिए आए युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिलासपुर प्रभारी सुबोध हरितवाल ने संकेत दिया था कि अच्छा बोलने वाले युवाओं को जिले में प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके चयन के लिए 2 मई को प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें अलग-अलग ब्लॉक और शहरी क्षेत्र के वार्डों से अच्छे वक्ता का चयन किया जाएगा।

इन विषयों पर रखेंगे अपनी बात
वक्ता चयन अभियान के तहत साक्षात्कार में शामिल होने वाले प्रतियोगियों को कांग्रेस पार्टी के सिद्धान्तों के साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों और केंद्र की मोदी सरकार की विफलताओं के बारे में बताना होगा। इसके अलावा समसामयिक विषयो पर पार्टी के पक्ष मेंअपनी बात को जनता के बीच नुक्कड़ सभा, जन आंदोलनों, धरना-प्रदर्शन और हाट बाजार में रखने की क्षमता रखनी होगी।