हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
रायपुर। राजधानी रायपुर की पुलिस आईपीएल सट्टा के बड़े रैकेट को पकड़ने में सफलता पाई है। रायपुर की पुलिस ने गोवा के एक फ्लैट में रेड मारकर एक बड़े सट्टा गिरोह का पर्दाफाश किया है। इन सट्टेबाजों का भारत से लेकर एशिया मिडिल ईस्ट के एक देश तथा यूएई से भी कनेक्शन निकला है। गोवा में बैठकर एम डी 143 आईडी से आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा का संचालन कर रहे थे। गंज पुलिस व एयूसीसी की संयुक्त टीम ने कार्यवाही करते हुए 8 सटोरियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ धारा 4(क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत कार्रवाई की गई है।
बता दें इन दिनों आईपीएल की खुमारी के बीच सटोरियो का कारोबार भी बढ़ गया है। रायपुर एसपी ने क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खेलने व खिलाने वालों एवं इस कारोबार में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर आवश्यक कार्यवाही करने के साथ ही क्रिकेट सट्टा के कारोबार पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने के निर्देश दिए। इसी कड़ी में 22 अप्रैल को एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट टीम को सूचना मिली कि थाना गंज क्षेत्रांतर्गत स्थित रेलवे स्टेशन पास एक व्यक्ति अपने मोबाईल फोन में आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान ऑनलाईन सट्टा खेल रहा है। सूचना पर मुखबिर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा गया। टीम ने मोबाइल फोन को चेक किया और पूछताछ की गई तो पता चला गोवा से ऑनलाइन सट्टे का कारोबार चलाया जा रहा है।
इसके बाद वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा गोवा में कैम्प कर गोवा में उपस्थित सटोरियों पर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा गोवा में आरोपियों को लोकेट कर गोवा के एमवीआर होम्स स्थित एक फ्लैट में रेड की गई। रेड कार्यवाही के दौरान फ्लैट में 08 व्यक्ति उपस्थित थे, जो लैपटॉप व मोबाईल फोन के माध्यम से सेटअप तैयार कर ऑनलाईन सट्टा संचालित कर रहे थे। सटोरियों से कड़ाई से पूछताछ करने पर उनके द्वारा आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान एम डी 143 के माध्यम से ऑन लाईन सट्टा का संचालन स्वीकार करने के साथ ही जय, करण एवं मोहित को इस व्यवसाय में संलिप्त होना तथा साथ में मिलकर सट्टा संचालित करना बताया गया।
पुलिस की टीम ने सभी 8 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 4 लैपटॉप, 1 कैमरा, 1 केल्कूलेटर, 27 मोबाइल फोन, 1 राउटर एवं लिंक कनेक्टर जुमला कीमती लगभग 10 लाख रुपए तथा 11 एटीएम कार्ड एवं 1 चेक बुक जब्त किया है। सटोरियों के पास जब्त मोबाइल फोन में लगभग 10 करोड़ रुपए के लेन-देन की जानकारी प्राप्त हुई है। सटोरियों ने एमडी 143 आईडी को 25 लाख रुपए में लिया था। जय, करण एवं मोहित वाईफाई कैमरे के माध्यम से गोवा के फ्लैट में उपस्थित गिरफ्तार सटोरियों पर नजर रखते थे। अंशु तथा करीम नामक व्यक्ति चेकर थे, जो यूएई से इन सबकी गतिविधियों पर नजर रखते थे। गिरफ्तार आरोपियों ने अपने पास 7 नग की-पेड का नया डब्बा पैक मोबाइल फोन रखें थे जिन्हें वे बदल-बदल कर सट्टा संचालन में उपयोग करने वाले थे। इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की पतासाजी कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
यह हैं गिरफ्तार आरोपी