हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Jagannath Puri: श्रद्धालुओं को अब पुरी में ड्रेस कोड फॉलो करना होगा


Jagannath Puri: श्रद्धालुओं को अब पुरी में ड्रेस कोड फॉलो करना होगा

Jagannath Puri: ओडिशा के पुरी में जगन्नाथ मंदिर जाने वाले श्रद्धालुओं को अब ड्रेस कोड फॉलो करना होगा। मंदिर प्रबंधन ने सोमवार (9 अक्टूबर) को बताया कि अगले साल 1 जनवरी से ड्रेस कोड लागू किया जाएगा।ड्रेस कोड के बारे में श्रद्धालुओं को आज से ही जागरूक किया जाएगा। ड्रेस कोड लागू होने के बाद लोग जगन्नाथ मंदिर में हाफ पैंट, फटे जीन्स, स्कर्ट और स्लीवलेस कपड़े पहनकर जानें की अनुमति नहीं मिलेगी। मंदिर की नीति सब-कमेटी की मीटिंग में यह फैसला लिया गया है।मंदिर प्रबंधन ने कहा कि कुछ श्रद्धालु असभ्य कपड़ों में आते हैं, जिसके लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती है।

Jagannath Puri: हालांकि, मंदिर में किस तरह के ड्रेस कोड होगा ये अभी यह तय नहीं हुआ है। जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन के चीफ रंजन कुमार दास ने बताया कि कुछ लोग मंदिर के भीतर असभ्य कपड़े पहनकर आते हैं।कुछ लोग हाफ पैंट और स्लीवलेस कपड़ों में आते हैं, जैसे बीच या पार्क में घूमने आए हो। मंदिर में भगवान रहते है। यह मनोरंजन की जगह नहीं है। इससे दूसरे लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत होती है।जगन्नाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का ड्रेस कोड अभी तय नहीं हुआ है।
जगन्नाथ मंदिर प्रबंधन के चीफ ने कहा कि मंदिर की मर्यादा और पवित्रता को बरकरार रखना हमारी जिम्मेदारी है। इसलिए 1 जनवरी 2024 से ड्रेस कोड का कड़ाई से पालन होगा। मंदिर के सिंह द्वार पर तैनात सुरक्षाबल और मंदिर के भीतर प्रतिहारी सेवक इसकी निगरानी करेंगे।