हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Jagdalpur Breaking : मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने कर दी चार आदिवासियों की हत्या


Jagdalpur Breaking :  जगदलपुर !  छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नक्सलियों ने पुलिस की मुखबीर के आरोप में चार आदिवासियों की अपरहरण कर हत्या कर दी।


Jagdalpur Breaking : बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी के अनुसार कल देर रात कांकेर जिले के छोटेबिटिया थाने के महाराष्ट सीमा से लगे गांव मोरखंडी में 20-30 की संख्या में नक्सली गांव पहुंचे, पुलिस मुखबीर के आरोप तीन आदिवासियों को गांव से बाहर ले जाकर उनकी हत्या कर दी।

मारे गये ग्रामीणों में कुल्ले कतलामी (35), मनोज कावाची (22), दुबे कवाची (27) सभी मृतक मोरखंडी थाना छोटे बिटिया तहसील पखांजूर के रहने वाले है। पूरा गांव का गांव छोटे बिटिया थाना पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया।


Jagdalpur Breaking : इधर बीजापुर जिले में पुलिस मुखबीर के आरोप में थाना उसुर ग्राम गलगम निवासी मुचाकी निंगा (40) की देर रात ने धारदार हथियार से हत्या कर दी। आज सुबह पुलिस को शव को बरामद कर इलाके में सर्चिग तेज कर दी है।