हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Jagdalpur latest news बस्तर जिले में महिलाकर्मियों के हाथों मतगणना की कमान



Jagdalpur latest news जगदलपुर ! छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले में निर्वाचन आयोग ने मतगणना से जुड़ी सारी तैयारी लगभग पूरी कर ली हैं। इस बार पहली बार महिलाकर्मियों को मतगणना की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


जिले की तीनों विधानसभाओं बस्तर, जगदलपुर और चित्रकोट की गणना 16 से 18 राउंड में की जाएगी। इस दौरान 14 टेबल लगाए जाएंगे और प्रत्येक टेबल पर भाजपा- कांग्रेस के 14-14 एजेंट मौजूद रहेंगे।


Jagdalpur latest news बस्तर जिले में पहली बार ऐसा होने जा रहा है कि महिलाकर्मियों को मतगणना का जिम्मा सौंपा जा रहा है। उनकी ट्रेनिंग भी शुरू हो गई है। शुक्रवार को पहले चरण की ट्रेनिंग महिला अधिकारियों और कर्मचारियों ने ली थी।


Jagdalpur latest news इस दौरान कलेक्टर विजय दयाराम के ने कहा कि नारीशक्ति ने मतदान कार्य में मिले दायित्व का बखूबी निर्वहन किया। उनके कार्यों की सराहना राज्य स्तर पर हुई है। इसी वजह से उन्हें अब मतगणना का काम दिया जा रहा है। वे गणना सुपरवाइजर, सहायक और माइक्रो ऑब्जर्वर की भूमिका में होंगी।