हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Janjgir Braking : पत्नी समेत 3 बच्चों की रापा मारकर जघन्य हत्या


Janjgir Braking : जांजगीर … एक युवक ने अपनी पत्नी सहित 3 बच्चों को रापा मारकर हत्या कर दी पुलिस ने हत्यारे को गिरफ्तार कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है l एसपी विजय अग्रवाल ने बताया कि ग्राम देवरी चौकी पंतोरा थाना बलौदा निवासी देशराज कश्यप ने अपनी पत्नी मोंगरा बाई उम्र 40 वर्ष एवं पुत्री पूजा उर्फ कल्याणी उम्र 16 वर्ष, भाग्य लक्ष्मी उर्फ पीहू उम्र 10 वर्ष, याचना उम्र 6 वर्ष की रापा से मारकर हत्या कर दी गयी है।


Janjgir Braking : घटना स्थल पर अनु.अधि., FSL टीम एवं चौकी प्रभारी पंतोरा स्टॉफ सहित मौके पर पहुच चुके है। घटना 31 जुलाई की रात्रि की है घटना के बाद से आरोपी घर का दरवाजा बंद करके गांव से फरार हो गया था जिसे पुलिस द्वारा आज रात्रि में पकड़ा गया है l घटना की सूचना ग्राम सरपंच द्वारा 2 अगस्त की रात्रि को दी गई थी सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी मर्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई किया गया है l

Janjgir Braking : आरोपी देशराज का मानसिक इलाज बिलासपुर में चल रहा है 31 जुलाई को भी वह अपने चिकित्सक से इलाज कराने अपने साला के साथ बिलासपुर गया था विगत 10 साल से आरोपी देशराज का मानसिक इलाज चल रहा है l