हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Janjgir-Champa : पुलिस ने दबिश देकर अवैध कारोबारियों को किया गिरफ्तार


Janjgir-Champa : जांजगीर-चाम्पा जिले में अवैध शराब की बिक्री करने वाले आरोपियों पर पुलिस में शिकंजा कसा है और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपियों के कब्जे से शराब को पुलिस ने जब्त किया है और जांच में जुटी हुई है. यह कार्रवाई बलौदा और अकलतरा थाना क्षेत्र में की गई है.


-एडिशनल एसपी अनिल सोनी ने बताया कि अवैध शराब बिक्री करने की सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने दबिश दी और 6 आरोपी इतवारी धीवर, संबोध कुमार सिंह, हीरा लाल सिंह, रामचरण सिंह, सत्य प्रकाश मिरी, राजकुमार सिंह को गिरफ्तार किया है. मामले में आरोपियों के कब्जे से 167 लीटर महुआ शराब और 49 पाव देशी शराब को जब्त किया है. मामले में आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.