हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Janjgir-Champa breaking : वाहन जांच के दौरान कार से लाखों रुपये बरामद


Janjgir-Champa breaking :  जांजगीर-चाम्पा। हथनेवरा गांव में NH-49 पर वाहन जांच के दौरान कार से 10 लाख 5 हजार 7 सौ रुपये जब्त किया गया है. प्रशासन की निगरानी दल ने यह कार्रवाई की है और जब्त रकम को चाम्पा पुलिस को सुपुर्द किया गया है. आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसएसटी, एफएसटी दल द्वारा लगातार सघन जांच की जा रही है. एफएसटी दल प्रभारी नायब तहसीलदार प्रशांत गुप्ता की टीम द्वारा हथनेवरा गांव में NH-49 पर वाहनों की जांच की जा रही थी, तभी कार में 10 लाख 5 हजार 700 रुपए मिले. कार चालक के पास इसके कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. इसके चलते रकम को जब्त कर थाना चांपा के सुपुर्द कर दिया है और मामले में पुलिस ने धारा 102 की कार्रवाई की है.