हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
Janjgir-Champa Crime News : जांजगीर-चाम्पा में लगातार अवैध पटाखा पर कार्रवाई की जा रही है, आज 24 अक्टूबर को जांच दल और बलौदा में जनरल स्टोर्स से पुलिस ने 2 आरोपियों से 15 लाख 82 हजार 6 सौ 17 रुपये का पटाखा जब्त किया है. साथ ही, पटाखा परिवहन में प्रयुक्त माजदा वाहन को भी जब्त किया है. एक आरोपी बलौदा का रहने वाला है तो दूसरा आरोपी मुंगेली जिले का रहने वाला है, जो माजदा वाहन में पटाखा परिवहन कर रहा था.
Janjgir-Champa Crime News : दरसअल, पुलिस को सूचना मिली कि बलौदा के भरत लाल गुप्ता, अपनी दुकान में अवैध पटाखा भंडारण कर रहा है, सूचना के बाद पुलिस ने दबिश दी और उसके कब्जे से 42 कार्टून पटाखा जब्त किया, जिसकी कीमत 6 लाख 50 हजार रुपये है. पुलिस ने आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार किया है.
Janjgir-Champa Crime News : इधर, जांच दल द्वारा वाहनों की चेकिंग की जा रही थी, तभी सारागांव फोरलेन में माजदा वाहन को रुकवाया गया, जिसमें 294 कार्टून अवैध पटाखा मिला, जिसकी कीमत 9 लाख 32 हजार 6 सौ 17 रुपए है. दोनों मामले में बलौदा के भरतलाल गुप्ता और मुंगेली जिले के साहिल खान के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम की धारा 9 (ख) के तहत अपराध दर्ज किया गया है.