हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Janjgir Crime Latest News 2 गार्ड की हत्या की जांच कर रही पुलिस पर संगीन आरोप, सेल्समेन ने बताया पुलिस ने उसके प्राइवेट पार्ट में करंट का इस्तेमाल किया


Janjgir Crime Latest News जांजगीर  !   जांजगीर के चाम्पा थाना क्षेत्र के सिवनी गांव की शराब दुकान के 2 गार्ड की हत्या की जांच कर रही पुलिस पर संगीन आरोप लगा है. शराब दुकान के सेल्समेन भरत बघेल ने चाम्पा पुलिस पर हत्या करने कबूलने के लिए टॉर्चर करने का आरोप लगाया है. SP को दिए ज्ञापन में सेल्समेन ने बताया है कि पूछताछ के नाम पर पुलिस ने उसके प्राइवेट पार्ट में करंट का इस्तेमाल किया है.

Janjgir Crime Latest News साथ ही, हत्या करते जिस तरह बदमाश, CCTV में कैद हुआ है, वैसे डेमो भी पुलिस ने सेल्समेन से कराया है. सेल्समेन भरत बघेल की शिकायत के बाद पुलिस की जांच, सवालों के घेरे में है और सेल्समेन ने यह भी कहा है कि जांच के नाम पर पुलिस द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है. सेल्समेन ने शिकायत में बताया है कि उससे पुलिस ने मारपीट की है, जिसका उसने वीडियो भी दिया है.

– इस मामले में चाम्पा SDOP यदुमणि सिदार ने कहा है कि 2 गार्ड की हत्या के मामले में पुलिस की जांच तेजी से चल रही है. सेल्समेन की शिकायत पर जांच की जाएगी.

आपको बता दें, 4 और 5 नवम्बर की रात सिवनी गांव की शराब दुकान के 2 गार्ड की हत्या हुई थी. पूरी घटना CCTV में कैद हुई है, लेकिन 25 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली है. पुलिस के 15 अधिकारी-कर्मचारी और साईबर सेल की टीम द्वारा जांच की जा रही है.

Janjgir Crime Latest News संदेहियों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अब शराब दुकान के सेल्समेन भरत बघेल ने जांच के नाम पर पुलिस पर टॉर्चर करने का संगीन आरोप लगाया है, जिसके बाद पुलिस की जांच और कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा हो गया है.