हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Janjgir Crime News : सूनेपन का फायदा उठाकर महिला के बड़े पापा और भतीजे ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार



Janjgir Crime News : जांजगीर। जांजगीर की सिटी कोतवाली पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म करने के मामले में आरोपी बड़े पापा और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया है. सूनेपन का फायदा उठाकर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था और फरार हो गए थे.

  • दरअसल, 27 सितंबर को दोपहर में महिला घर में अकेली थी. तभी भतीजा रवि सूर्यवंशी और उसके बड़े पापा मंगतू सूर्यवंशी, महिला के घर पहुंचे. यहां सूनेपन का फायदा उठाकर आरोपियों ने महिला के मुंह को दबा दिया. इसके बाद आरोपी बड़े पापा और उसके भतीजे ने उसके साथ दुष्कर्म किया. मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 (2) (च), 376 (घ), 323, 506 के तहत अपराध दर्ज किया और जांच की. जांच के बाद आरोपी बड़े पापा और उसके भतीजे को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.