हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

जेईई एडवांस रिजल्ट हुआ घोषित, 43,773 अभ्यर्थी हुए पास,वीसी रेड्डी ने किया टॉप

जेईई एडवांस परीक्षा का रिजल्ट आईआईटी गुवाहाटी ने जारी कर दिया है. परिणाम को उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी गुवाहाटी (IIT Guwahati) ने आज जेईई एडवांस परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. जो छात्र-छात्राएं इस साल परीक्षा में शामिल हुए थे, वह आधिकारिक साइट jeeadv.ac.in पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं. परिणाम चेक करने के लिए अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं.

इस साल परीक्षा परीक्षा का आयोजन दो शिफ्ट में हुआ था. पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित हुई थी. जबकि दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक हुआ था. इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 09 जून और 11 जून को जारी कर दी गईं थी. जिसके बाद आज परीक्षा का रिजल्ट जारी किया गया है. नतीजे चेक करने के लिए उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ दर्ज करनी होगी. इस साल जेईई एडवांस 2023 में कुल 1,80, 372 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे.

इस वर्ष परीक्षा में हैदराबाद जोन के वीसी रेड्डी ने परीक्षा में टॉप किया है. इस परीक्षा का आयोजन कुल 360 अंक के लिए हुआ था. जिनमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स विषय के पेपर शामिल थे. तीनों ही पेपर दो-दो पालियों 60-60 नम्बरों के लिए आयोजित किए गए थे. इसके अलावा परीक्षा की फाइनल आंसर की भी आईआईटी गुवाहाटी की ओर से जारी कर दी गई है।

जेईई एडवांस परिणाम 2023: टॉप -10 रैंक होल्डर्स
वी चिदविलास रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद जोन)
रमेश सूर्य थेजा (आईआईटी हैदराबाद)
ऋषि कालरा (आईआईटी रुड़की)
राघव गोयल (आईआईटी रुड़की)
ए वेंकट शिवराम (आईआईटी हैदराबाद)
प्रभाव खंडेलवाल (आईआईटी दिल्ली)
बी अभिनव चौधरी (आईआईटी हैदराबाद)
मलय केडिया (आईआईटी दिल्ली)
एन बालाजी रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद)
वाई वेंकट मनेंद्र रेड्डी (आईआईटी हैदराबाद)