हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
हमारे बारे में
छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।
कांकेर। जिले में एक मार्च को कार जलने की घटना सामने आई थी जिसके बाद इस मामले की जांच पड़ताल करने में पुलिस के पसीने छूट गए। बताया जा रहा था कि इस हादसे के बाद पूरा परिवार जल गया लेकिन फॉरेंसिक में ये बातें सामने आई कि किसी भी व्यक्ति का अवशेष नहीं पाया गया है। पुलिस फ़ौरन इस मामले की जांच में जुट गई और परिवार की तलाश करने लगी। लगभग 13 दिन की भाग दौड़ के बाद पुलिस ने पूरे परिवार को ढूंढ लिया है और अब उनसे पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि चारामा के चावड़ी गांव के पास एक समीर सिकदार की जलती हुई कार मिली थी। बताया जा रहा था कि वह अपनी पत्नी जया और दो बच्चों के साथ घर से निकला था। यह भी बताया जा रहा था कि वो चार लाख रूपए लेकर घर वापिस जा रा रहा था। पुलिस की जांच में धमतरी के किसी होटल में दंपती के रुकने की खबर आई थी, इसके बाद रायपुर के एक फोटो स्टूडियो में तस्वीर खिंचाने की बात आई थी।
हालांकि इसके बाद परिवार का कहीं कोई पता नहीं चला। इससे संदेह गहरा गया। यह पता चला है कि वे अपने ही फॉर्महाउस में छिपे हुए थे। हालांकि यह साजिश किसलिए की गई थी, उस संबंध में पुलिस जांच कर रही है। समीरन सिकदार, उसकी पत्नी जया और दोनों बच्चे पखांजूर स्थित पीवी-42 में अपने ही फार्म हाउस से मिले हैं। पुलिस आज सुबह प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।