हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

Kasdol BJP : भाजपा ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही टिप्पणी पर कड़ा प्रहार


Kasdol BJP :  कसडोल !  भाजपा ने महिला आरक्षण बिल को लेकर कांग्रेस नेताओं द्वारा की जा रही टिप्पणी पर कड़ा एतराज जताया है। भाजपा प्रदेश मंत्री श्यामबाई साहू ने कहा कि कांग्रेस नेताओं और आम आदमी पार्टी के नेताओं का बयान उनकी पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है। इस बिल के संसद के दोनों सदनों में पारित होने से कांग्रेस पूरी तरह घबरा गई है उन्हें पता चल गया है कि उनकी जमीन और वोट बैंक ( दोनों ही ) अब खिसक गई है।

Kasdol BJP :  लड़की हूँ, लड़ सकती हूं, जैसे जुमलों से देश की आधी आबादी को अब भरमाया नहीं जा सकता। नारी शक्ति का सम्मान सनातनी परंपरा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति वंदन विधेयक संसद में पारित कराकर न केवल सनातनी परंपरा का सम्मान किया है बल्कि विश्व में भारत की बढ़ती गरिमा को एक कदम और आगे बढ़ाया है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने संसद में पारित महिला आरक्षण विधेयक को मोदी सरकार का चुनावी जुमला कहा था। झूठ और आडंबर के सागर में डुबकी लगाने वाले छत्तीसगढ़ के भी कुछ नेताओं की इस बिल को लेकर ऐसी ही प्रतिक्रियाएं आई है, जो एक कहावत है “खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे ” से ज्यादा कुछ भी नहीं है।

भाजपा प्रदेश मंत्री श्यामबाई साहू ने कहा कि जनता जानती है कि झूठे वायदे करके सत्ता पाने का हथकंडा कांग्रेस अपनाती है। 2018 के विधानसभा चुनाव के पहले बड़े-बड़े वायदे कर सत्ता पाने वाली भूपेश सरकार अपने वादे पांच साल बाद भी पूरा नहीं कर पाई है। ये वही कांग्रेस है जो केंद्र में 10 साल के अपने शासनकाल में महिला आरक्षण का झुनझुना देश की बहनों को दिखाती रही, और षड्यंत्रपूर्वक बिल को संसद में रोके रखी।

अब जो लोग महिला आरक्षण बिल को जुमला कह रहे हैं उनको जान लेना चाहिए कि मातृ वंदन के नाम से महिला आरक्षण बिल संसद के दोनों सदनों में पारित हो चुका है और यह मोदी सरकार के कार्यकाल में ही लागू भी होकर रहेगा। आगे उन्होंने कहा कि झूठ और फरेब की राजनीति करने वाले इन कांग्रेसियों और आप नेताओं को बिना सिर -पैर के कुछ भी बयान देने से पहले ये याद कर लेना चाहिए कि जिन कार्यों को वे दशकों से अपने तुष्टिकरण की नीति के तहत असंभव कहकर टालते रहे, मोदी जी ने उन्हें एक झटके में न केवल लागू कराया, बल्कि सफल भी कर दिखाया है।

बात चाहे कश्मीर में धारा 370 हटाने का हो या तीन तलाक की और तो और प्रधानमंत्री मोदी जी ने महिलाओं को उज्जवला गैस, प्रधानमंत्री आवास, माताओं के नाम से राशन कार्ड बनाना, कोरोना के समय माताओं के खाते में पाँच-पाँच सौ रुपये का सहयोग कर विषम समय में सहयोग किये थे।
इस बार छत्तीसगढ़ की जनता जान गई है और अब कांग्रेस के छलावे में नही आने वाली।आने वाले विधानसभा चुनाव में इस भ्रष्ट कांग्रेस सरकार को हटाकर राज्य में भाजपा की सरकार बनाएगी।