हमारे बारे में

छत्तीसगढ़ प्रदेश का एक विश्वसनीय न्यूज पोर्टल है, जिसकी स्थापना देश एवं प्रदेश के प्रमुख विषयों और खबरों को सही तथ्यों के साथ आमजनों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की गई है।

kasdol news :  आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया को चार माह होने के बाद भी नियुक्ति आदेश जारी नहीं


kasdol news :  कसडोल ! कसडोल विकासखंड के महिला बाल विकास विभाग सोनाखान परियोजना में विगत 30 मई को निकाली गई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती प्रक्रिया को चार माह होने के बाद भी नियुक्ति आदेश जारी , किसी को नहीं हो पाया है ! महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों की उदासीनता की वजह से मेरिट सूची और दावा आपत्ति की समय सीमा भी खत्म हो चुकी है लेकिन पात्र अभ्यर्थी को अभी तक नियुक्ति आदेश नहीं दिया गया है ! इधर विभाग के अधिकारी सरकार की सुपोषण योजना का पालन भी समय सीमा में नहीं करा पा रहे हैं , आंगनबाड़ी केन्द्रों को दिए जाने वाले रेडी टू ईट को बाजार में बेचने की भी शिकायत है जिसकी जांच चल रही है !

kasdol news :  उल्लेखनीय है कि आंगनबाड़ी की स्थापना , कुपोषण से माताओं और बच्चों को बचाने के लिए किया गया है लेकिन समय सीमा में भर्ती प्रक्रिया को पूर्ण न कर पाने में विभागीय अधिकारियों की लापरवाही नजर आ रही है ! इधर नाम न छापने की शर्त पर एक अभ्यर्थी ने बतलांया कि उसका नाम प्रथम स्थान में है लेकिन विभाग की एक महिला पर्यवेक्षक द्वारा बार-बार मिलने के लिए संदेशा भेजा जा रहा है !

( ज्ञात हो कि यह महिला पर्यवेक्षक वही है जिसके खिलाफ कुछ दिनों पूर्व दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता को कुछ आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गुमनाम पत्र लिखकर अवैध वसूली करने का शिकायती पत्र भेजा गया था पर परियोजना अधिकारी की कृपा इस पर बनी हुई ही ) !

वहीं मेरिट सूची में प्रथम स्थान में जिनके नाम है उनसे कुछ जनपद सदस्य उगाही हेतु घर-घर जाकर लेनदेन की बात कर रहे हैं ! ज्ञात हो कि पिछले कुछ माह पूर्व ही अवराई ग्राम में गलत तरीके से हुई कार्यकर्ता भर्ती का निराकरण अभी तक नहीं हुआ है ! इधर दलालों द्वारा फिर से वसूली के लिए हितग्राहियों से संपर्क किया जा रहा है ! विभाग के भर्ती नियम के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भर्ती , प्राप्तांकों के मेरिट के आधार पर होना है जिसकी प्रक्रिया अगस्त माह में ही पूरी कर ली गई है ! परंतु समझ से परे है कि नियुक्ति आदेश निकलने में इतना विलंब विभाग को क्यों हो रहा है ?

kasdol news :  कुछ लोगों का कहना है कि जनपद पंचायत के सदस्य नेताओं से सेटिंग ना हो पाने की वजह से भर्ती प्रक्रिया रुकी हुई है ! सूत्रों का दावा है कि महिला बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं की भर्ती में दो से तीन लाख रुपए के लेनदेन कर भर्ती करने की खबर , लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है !

इस दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता ने सोनाखान परियोजना प्रभारी आदित्य शर्मा से मोबाइल पर कई बार संपर्क करने की कोशिश किया पर इस दैनिक समाचार पत्र के संवाददाता के मोबाइल नंबर को ही आदित्य शर्मा ने अपने फोन में ब्लॉक कर रखा है जिससे उनका पक्ष हम नहीं जान सके !